scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास

AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 1/9
2009 की वैम्पायर पर आधारित साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म "डेब्रेकर्स" ने उनको एक नयी पहचान दी. नवंबर 2012 में ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन के पॉपुलर वीडियो 'गिव में लव' में लीडिंग रोल करके उन्होंने काफी वाहवाही लूटी.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 2/9
http://www.petaasiapacific.com/ वेबसाइट द्वारा उन्हें 2010 में ऑस्ट्रेलिया की सेक्सिएस्ट वेजीटेरियन सेलिब्रिटी भी घोषित किया गया.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 3/9
ग्लोबल क्लीन वॉटर क्राइसिस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने 2010 में किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई भी की थी.
Advertisement
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 4/9
फिल्मों के अलावा इसाबेल ऑस्ट्रेलियाई नेशनल ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन की प्रवक्ता भी हैं, और एक समाजसेविका के तौर पर वर्ल्ड विजन, द ह्यूमर फाउंडेशन, वीमेन अगेंस्ट वायलेंस, ग्लोबल ग्रीन प्लान और सेव द व्हेल्स जैसे संगठनों का भी प्रचार करती हैं.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 5/9
ट्रांसफार्मर्स: रिवेंज ऑफ़ द फालेन (2009), डेब्रेकर्स (2009), द पैसिफिक (2010), इम्मोर्टल्स (2011) और रेड डॉन (2012) समेत इसाबेल करीब 15 फिल्मों में बेहतरीन अभिनय का परिचय दे चुकी हैं.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 6/9
मेलबॉर्न में पैदा हुई इसाबेल स्कूल से ही ड्रामा में भाग लेती रही. उन्होंने 'विक्टोरियन कॉलेज ऑफ आर्ट्स' और 'क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी' से इसकी ट्रेनिंग भी ली.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 7/9
अमेरिका की एक पॉपुलर कल्चर, फैशन और करंट अफेयर्स की मैगजीन 'वैनिटी फेयर' में भी वो अपने जलवे दिखा चुकी हैं.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 8/9
इसाबेल साल 2003 से 2006 तक ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन सेवन नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होने वाले पॉपुलर टीवी शो 'होम एंड अवे' का अहम हिस्सा रहीं. वहीं से लाइमलाइट में आने पर उनके लिए हॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए.
AUS की वेजीटेरियन सेलिब्रिटी इसाबेल लुकास
  • 9/9
वर्ल्ड फेमस एक्ट्रेस और मॉडल इसाबेल लुकास 15 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज वो अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे कर रही हैं. आइये नजर डालते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोमांचक बातों पर...
Advertisement
Advertisement
Advertisement