scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday

खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 1/9
सिंगर, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट निनेल कोंडे का आज जन्मदिन है. निनेल जितनी खूबसूरत हैं, टीवी पर उनका 'विलेन' अवतार उतना ही असरदार है. 2009 में मैक्स‍िकन टीवी शो 'मार दे अमॉर' में उनके मुख्य विलेन के किरदार का खूब सराहा गया है.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 2/9
उनका जन्म 29 सितंबर 1970 को मैक्स‍िको में हुआ. फेसबुक पर 36 लाख से ज्यादा लोग उन्हें पसंद  करते हैं. निनेल ने 2003 में सिग्नेचर टाइटल 'निनेल कोंडे' के साथ करियर की शुरुआत की. इस एलबम के सॉन्ग 'कैलाडॉस' को खूब पसंद किया गया और 2004 में इसे मैक्सि‍कन ग्रैमी के लिए नॉमिनेट भी किया गया.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 3/9
साल 2004 में ही निनेल ने मशहूर टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर वीआईपी' में हिस्सा लिया. वह 43 दिनों तक शो का हिस्सा रहीं, फिर वोटआउट का शिकार हो गईं.
Advertisement
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 4/9
'बिग ब्रदर' के घर से निकलने के बाद निनेल बतौर एक्टर टीवी शो 'रीबेल्डे' का हिस्सा बनीं. शो में उनके किरदार 'अल्मा रे' को खूब पसंद किया गया. इस शो ने 440 एपिसोड पूरे किए और शो के साथ निनेल भी हिट हो गईं.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 5/9
साल 2005 में निनेल ने अपना दूसरा म्यूजिक एलबम 'ला रीबेल्डे' लॉन्च किया. एक्टर और सिंगर दोनों की करियर पर निनेल आगे बढ़ती गईं और 2008 में वह तीन बड़े टीवी शो का हिस्सा बनीं.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 6/9
साल 2009 में निनेल कोंडे ने टीवी शो 'मार दे अमॉर' साइन किया और इसमें मुख्य विलेन का किरदार निभाया. यह शो उनके एक्टिंग करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. निनेल को 'बेस्ट एक्ट्रेस एंटागोनिस्ट' के लिए नॉमिनेट किया गया.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 7/9
2012 में निनेल ने यूनिविजन डांस कंपीटिशन के चौथे सीजन को जज भी किया. वह अब तक 18 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 8/9
पर्सनल लाइफ में निनेल इन दिनों बिजनेसमैन जियोवनी मेडिना को डेट कर रही हैं. अप्रैल 2014 में निनेल ने घोषणा की वह मेडिना के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
खूबसूरत 'विलेन' निनेल को Happy Birthday
  • 9/9
हालांकि इससे पहले निनेल कोंडे ने 1996 में मैक्सि‍न एक्टर एरि टेल्क से शादी की, लेकिन यह रिश्ता दो साल तक ही चल पाया. निनेल को एक टेल्क से एक बेटी सोफिया भी है. साल 2002 से 2006 तक निनेल कोंडे मैक्सि‍कन-अमेरिकन सिंगर जोसे एम के साथ संबंधों में भी रह चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement