दुनिया के बेहतरीन डायेरक्टर्स में एक स्टीवन स्पीलबर्ग आज 68 साल के हो
गए. 18 दिसंबर 1946 को अमेरिका के ओहायो में उनका जन्म हुआ था.
तीन
बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके स्पीलबर्ग ऐसे निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों ने
बॉक्स ऑफिस सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. उनकी पहली फिल्म 1975 में आई, जिसका
नाम था ‘जॉज’. उस दौर में ‘गॉडफादर’ सीरीज का बोलबाला था, लेकिन स्टीवन की
‘जॉज’ के आगे वो भी फीकी पड़ गई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी
स्पीलबर्ग की शान में कसीदे पढ़ चुके हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा भी
रखते हैं. आइये जानते हैं स्पीलबर्ग के 11 शाहकार....
लिंकन
स्पीलबर्ग 2012 में 'लिंकन' लेकर आए, जिसके लिए उन्हें एक बार फिर ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसमें तो कोई दो राय नहीं कि स्टीवन स्पीलबर्ग जैसा निर्देशक सदियों में एक बार जन्म लेता है.
टिनटिन- द सीक्रेट ऑफ द यूनीकॉर्न
स्पीलबर्ग ने खासतौर पर बच्चों के लिए 'टिनटिन- द सीक्रेट ऑफ द यूनीकॉर्न' फिल्म बनाई थी. टिनटिन को उन्होंने बेहद बेहद खूबसूरती से जीवंत किया था. काम के प्रति पेशेवर रुख के लिए मशहूर स्पीलबर्ग ने ‘टिनटिन’ के एक एक्शन सीन के दौरान अभिनेता साइमन पेग की पिटाई तक कर दी थी.
पेग ने इस फिल्म में जासूस थॉम्पसन की भूमिका निभाई. उस वक्त पेग ने कहा था कि मैं जमीन पर लेटा हुआ था और वह दृश्य समझाने के लिए मुझे झकझोरने के साथ-साथ पीट रहे थे. मेरे पास उनकी हरकत पर हंसने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था.
म्यूनिख
स्पीलबर्ग की यह फिल्म 1972 में म्यूनिख में हुए ओलंपिक खेलों के दौरान 11 इजरायली एथलीट्स की हत्या की घटना पर आधारित है. फिल्म इस घटना पर इजरायल की प्रतिक्रिया दिखाती है. इस फिल्म में एरिक बाना और डेनियल क्रेग ने अहम भूमिका निभाई.
द टर्मिनल
एक छोटी सी घटना पर स्पीलबर्ग ने 2004 में ‘द टर्मिनल’ बनाई. दिल को छू जाने वाली कॉमेडी एक आम आदमी की कहानी जो एक अनजान देश में एयरपोर्ट पर फंस जाता है. वहां प्यार और नफरत का एक अनोखा ताना-बाना इस फिल्म में बुना गया है.
‘माइनॉरिटी रिपोर्ट’ और ‘कैच मी इफ यू कैन’
स्पीलबर्ग ने 2002 में टॉम क्रूज के साथ ‘माइनॉरिटी रिपोर्ट’ बनाई. इस फिल्म में भी स्पीलबर्ग ने एक बिखरे परिवार की कहानी को दर्शाया, जैसा कि वह अपनी कई फिल्मों में दिखाते रहे. स्पीलबर्ग कहते हैं कि उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसका दुख उन्हें हमेशा रहा और इसी वजह से वह अपनी फिल्मों में ऐसे परिवार दिखाते रहे. 2002 में ही स्पीलबर्ग की एक और फिल्म आई, जिसका नाम था ‘कैच मी इफ यू कैन’ भी एक बड़ी फिल्म साबित हुई.
सेविंग प्राइवेट रेयान
स्पीलबर्ग की यह फिल्म 1998 में बॉक्स पर रिलीज हुई थी. यह एक एपिक वॉर ड्रामा था. इसकी कहानी वर्ल्ड वॉर-2 से ली गई थी, जिसे रॉबर्ट रोडेट ने लिखा था. इस फिल्म को शानदार ग्राफिक्स और वॉर के शानदार चित्रण के लिए जाना जाता है.
फिल्म ने पूरी दुनिया में बॉक्स पर कमाल का बिजनेस किया था. स्पीलबर्ग ने इस फिल्म में बेहतरीन निर्देशन और शानदार अभिनय, अमेरिकी सेना की एक टुकड़ी का रेसेक्यू ऑपरेशन इतने बेहतरीन अंदाज में पेश किया कि उन्हें दूसरी बार बेस्ट डायरेक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
जुरासिक पार्क और द लॉस्ट वर्ल्ड- जुरासिक पार्क
जुरासिक पार्क स्टीवन स्पीलबर्ग की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक है. 1993 रिलीज इस फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाकर रख दी थी. इसका सीक्वल 1997 में आया था, जिसका नाम द 'लॉस्ट वर्ल्ड- जुरासिक पार्क' था. इस फिल्म को भी दुनिया भर में तारीफ मिली थी.
अविश्वसनीय तकनीक और बेहतरीन निर्देशन ने सबको चौंका दिया. डायनासोर जिनके बारे में किताबों में ही जिक्र हुआ करता था, पहली बार जीवंत होकर हमारे सामने दहाड़ रहे थे.इस फिल्म को अब तक के सबसे ज्यादा अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया माना जाता है कि अकेले इस फिल्म में पूरी दुनिया में 914.7 डॉलर का बिजनेस किया.
शिंडलर्स लिस्ट
यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. इसे भी स्पीलबर्ग ने ही डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया था. 'शिंडलर्स लिस्ट' का बजट 2.2 करोड़ डॉलर था और करीब 33 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया था. स्पीलबर्ग की यह फिल्म एक 'हिस्ट्रोरिक पीरियड ड्रामा' थी, जो उनकी बाकी फिल्मों से थोड़ी हटकर थी. यहूदियों के विध्वंस की ये दिल दहला देने वाली कहानी जब बड़े पर्दे पर आई तो हर तरफ बस स्पीलबर्ग की तारीफ हो रही थी और पहली बार स्पीलबर्ग को ‘शिंडलर्स लिस्ट’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
ईटी द एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल
1982 में रिलीज हुई इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉक्स पर नए रिकॉर्ड बना डाले थे. स्पीलबर्ग इस फिल्म के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म को बनाने में 1.5 करोड़ डॉलर की लागत आई थी, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने ड्रयू बैरीमूर, हेनरी थॉमस, डी वेलेस जैसे कलाकारों ने काम किया था.