ब्रिटिश कॉमेडियन, एक्टर, राइटर, एक्टिविस्ट रसेल ब्रांड पहली बार इंडिया के कॉमेडी सेंट्रल चकल
फेस्टिवल 2015 में परफॉर्म करने पहुंचे.
2/5
अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए दुनिया मशहूर इस स्टार ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे में कहा कि वह दीपिका को बेहद पसंद
करते हैं.
3/5
रसेल ने पॉप सिंगर कैटी पेरी संग साल 2010 में राजस्थान में रॉयल शादी भी रचाई थी. उन्हें भारत से बेहद लगाव है उन्होंने
परफॉर्मेंस के दौरान हरे कृष्णा और नमस्ते भी बोला.
Advertisement
4/5
रसेल से जब पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड एटक्ट्रेस को रिझाना चाहेंगे तो उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया. उन्होंने कहा
कि अगर कोई उन्हें दीपिका का फोन नंबर दे तो मैं उन्हें जरूर फोन करुंगा.
5/5
रसेल ब्रांड की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाने एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी पहुंची.