scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू

हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 1/11
इसमें कोई शक नहीं है भारत की संस्कृति के फैन दुनियाभर में मौजूद हैं . इस देश में जानें कितनी ही बोलियां बोली जाती हैं बावजूद इसके अपनी मातृभाषा हिन्दी से हर देशवासी सरोकार रखता है. इस भाषा से जुड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री यानी हिन्दी सिनेमा भी विश्वभर में अपनी पहचान कायम करने में सफल साबित हुआ है. इस भाषा का क्रेज सिर्फ बोलने चालने में ही नहीं बल्कि फैशन में भी अपनी जगह बना चुका है. यही वजह है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के जाने माने स्टार्स इंडियन भाषा के कायल हैं और इस क्रेज को वे टैटू के जरिए बयां करते हैं.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 2/11
जाने माने फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम ने अपनी बाजू पर अपनी इंटरनेशनल मॉडल पत्नी विक्टोरिया का नाम हिन्दी में लिखवाया है.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 3/11
डेविड बेकहम की तरह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी अपनी एक्ट्रेस पत्नी के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए बाजू पर करीना कपूर के नाम का टैटू बनवाया है.
Advertisement
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 4/11
बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए अपनी गर्दन ने नीचे 'पटाका' नाम का हिन्दी में टैटू बनवाया था.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 5/11
आए दिन अपने टैटूज के लिए सुर्ख‍ियां बंटोरने वाली पॉप सिंगर माइली सायरस ने भी अपनी कलाई पर 'ओम' टैटू बनवाया है.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 6/11
हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसिका अलबा ने अपनी कलाई पर 'पद्मा' का टैटू बनवा रखा है. हिन्दू माइथॉलजी में इसका मतलब कमल है.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 7/11
हॉलीवुड सिंगर किमबर्ले याट ने भी संस्कृत भाषा में अपनी पीठ पर टैटू गुदवाया हुआ है. जिसका मतलब जीवन की खुशहाली से है.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 8/11
पॉप सिंगर कैटी पेरी और उनके पूर्व पति रसल ब्रांड ने 2010 में इंडिया में शादी रचाने के वक्त दोनों ने संस्कृत भाषा में टैटू करवाया था. यह टैटू संस्कृत भाषा 'अनुगच्छता प्रवाह' के नाम का है.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 9/11
हॉलीवुड सिलेब रसल ब्रांडा ने पत्नी कैटी पैरी जैसा ही संस्कृत में टैटू बनवाया दोनों ने एक जैसी जगह ही यह टैटू बनवाया. इसके अलावा रसल ने 'ओम' का भी एक टैटू अपनी बाजू पर बनवा रखा है.
Advertisement
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 10/11
जानी मानी सिंगर रिहाना ने भारत के पवित्र ग्रंथ भगवद गीता के एक श्लोक को अपनी बॉडी पर गुदवाया और उनके इस टैटू को लेकर काफी विवाद भी हुआ. क्योंकि उन्होंने यह टैटू आपत्ति‍जनक जगह पर गुदवाया था.
हिंदी दिवस: देसी-विदेशी स्टार्स के इंडियन टैटू
  • 11/11
बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा देओल भी अपनी पीठ पर गायत्री मंत्र गुदवाने को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement