scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday

ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 1/13
हॉलीवुड की बेस्‍ट एक्‍ट्रे‍सेस की लिस्‍ट में शामिल जूलिया रॉबर्ट्स का आज जन्‍मदिन है. जूलिया रॉबर्ट्स का जन्‍म 28 अक्‍टूबर 1967 को अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ. जुलिया रॉबर्ट्स का परिवार भी एक्टिंग से जुड़ा रहा. जूलिया के माता-पिता बच्‍चों के लिए एक एक्टिंग स्‍कूल चलाते थे.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 2/13
जूलिया ने फिल्‍मी दुनिया में 1988 में फिल्‍म 'सैटिस्‍फैक्‍शन' के जरिए कदम रखा. इससे पहले जूलिया ने अपने भाई के साथ एक फिल्‍म में छोटा सा रोल भी किया था. इस रोल में उन्‍हें सिर्फ दो लफ्जों का डायलॉग मिला था.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 3/13
बॉक्‍स ऑफिस पर कई हिट फिल्‍में देने वाली जूलिया की 2013 में 'August: Osage County' नाम से फिल्‍म रिलीज हुई. जिसके चलते उन्‍हें चौथी बार एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिली.
Advertisement
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 4/13
2010 में जूलिया की फिल्‍म 'इट प्रे लव' रिलीज हुई. इस फिल्‍म में हिन्‍दू धर्म के कुछ अंश भी दिखाए गए. फिल्‍म की शूटिंग न्‍यूयॉर्क, रोम, इटली के अलावा भारत के दिल्‍ली और पटौदी शहर में भी हुई.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 5/13
अमेरिकन एक्‍ट्रेस, प्रोड्यूसर जुलिया रॉबर्ट्स उस समय हॉलीवुड स्‍टार बनी जब 1990 में उनकी फिल्‍म 'प्र‍िटी वुमेन' रिलीज हुई. इस सुपरहिट फिल्‍म के लिए जूलिया ने एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीता.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 6/13
हॉलीवुड की बेहतरीन एक्‍ट्रेस के तौर पर नाम कमा चुकी जूलिया की एक फिल्‍म 'नॉटिंग हिल्‍स' 1999 में रिलीज हुई. यह फिल्‍म इस साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म साबित हुई. रोमांटिक कॉमेडी वाली इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स की काफी सराहना मिली.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 7/13
रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍मों में बेहतरीन रोल करने वाली जूलिया ने लगातार इस तरह की हॉलीवुड को कई फिल्‍में दी. उनमें से 1999 में एक बेहतरीन फिल्‍म 'रनवे ब्राइड आई'. इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर गैरी मार्शल ने डायरेक्‍ट किया.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 8/13
जूलिया रॉबर्ट्स की फेमस फिल्‍मों में से एक फिल्‍म 'माय बेस्‍ट फ्रेंड्स वेडिंग' ने भी कई अलग अलग अवॉर्ड्स जीते. 1997 में रिलीज हुई यह फिल्‍म भी इस साल की बेहतरीन फिल्‍म साबित हुई.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 9/13
2010 में जूलिया ने एक इंटरव्‍यू में अपनी हिन्‍दू धर्म में आस्‍था का खुलासा किया.
Advertisement
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 10/13
जूलिया हिन्‍दू धर्म की रीतियों में विश्‍वास रखती हैं. वह नीम कारोली बाबा की भक्‍त हैं.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 11/13
जूलिया की लव लाइफ की बात करें तो जूलिया का एक्‍टर जैसन पैट्रिक, लियाम नीसन कीफर सदरलैंड, मैथ्‍यू पैरी के साथ अफेयर रहा. लेकिन 1993 में उन्‍होंने सिंगर लायल लवेट से शादी की.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 12/13
हर तरह के रोल को बखूबी अदा करने वाली जूलिया ने 2012 में 'मिरर मिरर' फिल्‍म की. यह फिल्‍म उनकी बाकी फिल्‍मों से जरा हट कर नजर आई. इस फिल्‍म में जूलिया ने क्‍वीन का रोल प्‍ले किया. इस फिल्‍म को एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्‍ट कॉस्‍टयूम डिजाइन के लिए भी नोमिनेट किया गया.
ऑस्‍कर विनर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स Happy Birthday
  • 13/13
1995 में सिंगर लायल लवेट से शादी टूटने के बाद जूलिया ने लंबे अरसे तक बेंजामिन ब्रैट को डेट किया. लेकिन कुछ अरसे बाद ही फिल्‍म द मैक्सिकन की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात डैनियल मोडर से हुई, दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने 2002 में शादी कर ली.
Advertisement
Advertisement