लेडी गागा, ओप्रा विन्फ्रे, मैडोना, पामेला एंडरसन ने दिलेरी दिखाते हुए खुद से जुड़ी स्याह कहानियों को खोल कर रख दिया.
गागा ने कहा कि उस समय मेरी उम्र 19 वर्ष थी और मैं कैथोलिक स्कूल में थी, जब यह सब कुछ हुआ. हालांकि गागा मानती है कि पिछले चार या पांच सालों के दौरान इस घटना ने उन्हें बहुत परेशान किया.
अभिनेता ने लिखा, 'एक महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई, जो कि घटना के दौरान कमरे के बाहर खड़ा रहा. महिला ने मेरे पैरों को फैलाया और मेरे कपड़े निकालने लगी. बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे, और वह बेतरतीब बालों और लिपस्टिक के साथ बाहर निकल गई. यह अच्छा नहीं था, ना मेरे लिए और ना ही उसके ब्वॉयफ्रेंड के लिए.'
पामेला ने यह भी खुलासा किया कि महिला नौकरानी द्वारा 6 साल की उम्र में शोषण का शिकार होने के बाद, 12 साल की उम्र में उनका रेप और गैंगरेप हुआ.