जॉनी डेप और वनेसा पैराडिस ने भी 14 साल के बाद अलग हो जाने का फैसला किया. दोनों को दो बच्चे हुए थे. इस जोड़ी ने अपने ब्रेक अप की खबर कभी मीडिया में नहीं आने दी.
हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल टॉम क्रूज और निकोल किडमैन ने 11 साल के बाद 2001 में तलाक ले लिया था. दोनों ने 2 बच्चों को गोद लिया था.
एंटोनियो बैंड्रास और मेलनी ग्रिफिथ ने भी शादी के 18 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिया था. हालांकि दोनों अभी भी पूरी तरह अलग नहीं हुए हैं. दोनो हाल ही में अपनी बेटी स्टोला के ग्रेजुएशन के लिए एक हुए हैं.
एक्टर डेनिस क्वैड और मेग रेयान ने 1991 में शादी की थी लेकिन एक दशक बाद दोनों अलग हो गये. मेग के संबंध रसेल क्रो के साथ होने के कारण दोनों ने तलाक लिया था.
ब्रूस विलिस और डेमी मूरे ने शादी के 13 साल बाद सन् 2000 में तलाक ले लिया था लेकिन तलाक के बाद भी दोनो दोस्त हैं और दोनो ने मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश की.
सीन पेन और रॉबिन राइट ने 1996 में शादी की थी लेकिन दोनों ने 2009 में तलाक ले लिया था. इनके दो बच्चे हैं.