हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में वायरल हैं. ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 52 साल की एक्ट्रेस फिटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ रही हैं.
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया. जेनिफर ब्लैक बिकिनी में बेहद खूबसूरत और सिजलिंग लग रही थीं.
जेलो की टोन्ड बॉडी पर ब्लैक रंग की बिकिनी बेहद फब रही थी. इस लुक के लिए जेनिफर ने बाल खुले रखे थे और वरसाचे के बिग शेड्स कैरी किए थे. जेनिफर ने ब्लैक फ्लोरल किमोनो के साथ न्यूड हाई हील्स को मैच किया. सिंगर-एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ ही इस लुक को कम्प्लीट किया.
जेनिफर अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इस लुक में भी जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले लगातार शेयर कर रहे हैं. जेनिफर कैमरे के सामने दिलकश अंदाज में पोज कर रही हैं.
सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर पूल साइड की इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- 'समर मोड एक्टिवेटेड'. जेनिफर ने साथ में एक वीडियो भी शेयर की जिसमें वो अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आई.
जेनिफर की इन खूबसूरत तस्वीरों में उनके साथ उनका कुत्ता भी आस-पास खेलते दिखाई दिया. जेनिफर जैसे जैसे पोज देते हुए ट्वर्ल कर रही थीं वैसे ही जेलो का डॉगी गोल्डनडूडल टाइसन भी साथ-साथ घूमता दिखा.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर बहुत जल्द ही फिल्म The Mother में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म Shotgun Wedding में भी दिखाई देंगी. जेलो के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं, सभी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.