इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डिवोर्स की खबरें अब आम हो गई हैं. यहां तक कि पिछले कुछ समय में साउथ इंडस्ट्री में दो बड़ी शादियां टूटी हैं. ऐसा माना जाता है कि हॉलीवुड में बॉलीवुड से ज्यादा शादियां टूटती हैं. वैसे किसी ना किसी के डिवोर्स की खबरें हॉलीवुड से भी तो आती रहती हैं. मगर गौर करने वाली बात ये है कि हॉलीवुड में कई सारी ऐसी जोड़ियां रही हैं जो अलग होने के बाद फिर से एक हो गईं. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में.
कोर्टनी कार्दशियन संग स्कॉट डिसिक ने साल 2006 में डेटिंग शुरू की थी. वे मेक्सिको में एक फ्रेंड की हाउस पार्टी में मिले थे. दोनों जब एक हो गए तो कुछ समय बात कोर्टनी को इस बात का अंदाजा हुआ कि स्कॉट शराबी हैं. ये बात उनके रिश्ते पर बुरा असर डाल रही थी, जिसके बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया. मगर स्कॉट ने कुछ समय में ही ये साबित कर दिया कि वे सुधर गए हैं और पहले की तरह नहीं रह गए हैं. इसके बाद से सबकुछ दोनों के बीच फिर से ठीक हो गया था. हालांकि सालों बाद अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. अब कोर्टनी, म्यूजिशियन Travis Barker को डेट कर रही हैं.
जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज ने साल 2011 में कन्फर्म किया था कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2012 में कपल ने अलग होने की भी आधिकारिक घोषणा कर दी थी. मगर कुछ सालों बाद दोनों की दोस्ती फिर से हो गई और कुछ मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया जो कपल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं था. सेलिना संग कई बार ऑन-ऑफ रिश्ते में रहने के बाद अब जस्टिन बीबर, मॉडल हेली बाल्डविन से शादी कर चुके हैं.
केटी पैरी और जॉन मेयर के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कपल अगस्त 2012 में रिलेशनशिप में थे मगर 2013 में दोनों के बीच अनबन हो गई. दोनों को इसके बाद भी कई मौकों पर साथ देखा गया जिसने इस बात को तूल दे दिया कि दोनों फिर से एक हो गए हैं. रसेल ब्रैंड संग रिश्ता टूटने के बाद से केटी और जॉन के रिलेशनशिप की शरुआत हुई थी. फिलहाल केटी, एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ रिश्ते में हैं. दोनों की एक बेटी भी है.
पामेला एंडरसन और रिक सेलोमन, हॉलीवुड की शानदार जोड़ी रहे हैं. दोनों को फैंस भी काफी पसंद करते थे. अक्टूबर, 2007 में कपल ने शादी की थी. मगर 2008 में दोनों के रिश्ते में दरारे पैदा होनी शुरू हो गई थी. दोनों अलग हुए मगर सात साल बाद यानी साल 2014 में कपल फिर से एक हो गए. हालांकि यह रिश्ता तब भी नहीं चला था. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो पामेला एक बार फिर सिंगल हैं. उन्होंने अपने पांचवे पति Dan Hayhurst से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है.
मेगन फॉक्स और ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन ने साल 2004 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों में 12 साल का एज गैप था. कपल ने 2006 में इंगेजमेंट की मगर साल 2009 में दोनों अलग हो गए. फिर साल 2010 में कपल एक बार फिर से एक हो गए और इस बार तो कपल ने शादी भी कर ली. साल 2014 से दोनों के बीच अलगाव की खबरें चल रही थीं. ब्रायन ने मेगन से तलाक की मांग की और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया.
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के बारे में भला कौन नहीं जानता. शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये कपल हमेशा से चर्चा में रहा है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2001 में हुई थी और साल 2003 में कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. साल 2007 में दोनों के बीच मनमुटाव की खबरों ने सभी को चौंका दिया. मगर साल 2011 में कपल हमेशा के लिए एक हो गया. आज केट और विलियम के तीन बच्चे हैं.
जस्टिन टिम्बरलेक और जेसिका बेल की जोड़ी हॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक मानी जाती है. ये कपल दुनियाभर में मशहूर है. साल 2007 में कपल ने डेटिंग शुरू की थी मगर 4 साल बाद यानी कि साल 2011 में दोनों के अलग होने की खबर सामने आई. इसके बाद ज्यादा समय नहीं बीता था कि साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. अब कपल को एक हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं.