scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

एक्टर Kim Seon-ho ने शादी का झूठा वादा कर एक्स गर्लफ्रेंड से करवाया गर्भपात, अब मांगी माफी

Kim Seon-ho
  • 1/9

पॉपुलर कोर‍ियन ड्रामा Hometown Cha Cha Cha के एक्टर Kim Seon-ho  को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. Kim Seon-ho की एक्स-गर्लफ्रेंड के नाम माफीनामा जारी किया है. दरअसल उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी का झूठा वादा कर गर्भपात के लिए मजबूर किया था. अब इसी मामले पर Kim Seon-ho को माफीनामा जारी करना पड़ा है. 

Kim Seon-ho
  • 2/9

Kim Seon-ho की एक्स ने कुछ समय पहले एक गुमनाम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने डेट किए एक एक्टर पर आरोप लगाया कि उस एक्टर ने उन्हें शादी के झूठे वादों का हवाला देकर गर्भपात करवाया. यह एक्टर और कोई नहीं बल्क‍ि Kim Seon-ho ही थे. 

Kim Seon-ho
  • 3/9

इन आरोपों के कुछ दिनों बाद Kim Seon-ho ने अब अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से माफी मांगी है. वे अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलकर उनसे माफी मांगना चाहते हैं. Kim Seon-ho ने लिखा कि उन्होंने अपनी लापरवाही और बिना सोचे-समझे किए काम के चलते उसे (एक्स-गर्लफ्रेंड) को चोट पहुंचाई है. 

Advertisement
Kim Seon-ho
  • 4/9

कोर‍ियन पॉप कल्चर की खबरें देने वाले अंग्रेजी भाषा की वेबसाइट Soompi ने एक्टर का माफीनामा रिलीज किया है. जिसमें लिखा है- 'मैं Kim Seon-ho हूं. मैं देर से दिए जा रहे इस बयान के लिए माफी मांगता हूं. कुछ समय पहले मेरे नाम से जो आर्ट‍िकल रिलीज हुई थी, उसे पढ़कर मुझे पहली बार डर का एहसास हुआ.'

Kim Seon-ho
  • 5/9

'इसल‍िए मैं इसे लिख रहा हूं. मैं उसके साथ अच्छी भावनाओं के साथ था. उस दौरान मैंने अपनी लापरवाही और अव‍िवेकपूर्ण काम से उसे चोट पहुंचाई है. मैं उससे मिलकर माफी मांगना चाहता था पर मैं अब सही तरीके से माफी भी नहीं मांग पा रहा हूं और अब बस सही समय का इंतजार कर रहा हूं.'
 

Kim Seon-ho
  • 6/9

'अभी के लिए मैं उनसे इस बयान के जर‍िए माफी मांगना चाहूंगा. मैं उन सभी लोगों से भी जिन्होंने मुझपर अब तक भरोसा किया और मेरा साथ दिया, उनसे भी माफी मांगता हूं. उन सभी को सपोर्ट के लिए धन्यवाद जिस कारण मैं आज एक्टर Kim Seon-ho बन पाया, पर वो किस्सा मैं भूल गया था.'

Kim Seon-ho
  • 7/9

'मैं अपने को-स्टार्स को परेशान करने के लिए माफी मांगता हूं और उन सबसे भी जो मेरी खामियों के बावजूद मेरे साथ काम करते रहे. जो कोई भी मुझसे आहत हुआ है मैं उन सभी से माफी मांगता हूं.'

Kim Seon-ho
  • 8/9

Kim Seon-ho के इस बयान के बाद Variety Show 2 Days & 1 Night ने ऐलान किया कि अब एक्टर शो के चौथे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. शो के प्रोड्यूसर्स ने स्टेटमेंट रिलीज कर कहा कि वे उन सीन्स को भी एड‍िट करेंगे जिसमें Kim Seon-ho हैं ताक‍ि दर्शकों को असहजता ना हो. 

Kim Seon-ho
  • 9/9

बता दें  Kim Seon-ho ने गुड मैनेजर, टू कॉप्स और 100 डेज माई प्र‍िंस जैसे शोज में काम किया है. उन्हें 2020 में टीवी सीरीज स्टार्ट-अप से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वे Hometown Cha Cha Cha में लीड रोल में दिखे थे. यह शो tvN  और नेटफ्ल‍िक्स पर काफी पसंद किया गया था. 
 

Photo: Getty Images/Kim Seo-ho

Advertisement
Advertisement
Advertisement