इटैलियन एक्ट्रेस और मॉडल मोनिका बलूची ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. 30 सितंबर 1964 को जन्मी मोनिका 37 साल की उम्र में दुनिया के कई मशहूर फैशन ब्रांड की पहचान बन गईं. यही वह दौर था जब 'मैक्सिम' से लेकर 'स्क्वायर्स' और 'मेन्स हेल्थ' जैसी प्रतिष्ठित मैगजीन ने उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ने शुरू किए.
देखते-देखते मोनिका की खूबसूरती 'हॉटेस्ट वुमन ऑफ ऑल टाइम', 'मोस्ट डिजायरेबल वुमन' और 'इटैलियन सेक्स सिंबल' जैसी उपाधियों से सम्मानित होने लगी. 1990 के दशक में मोनिका ने फिल्मों की ओर रुख किया. 1991 में आई 'ला रिफा' उनकी पहली फिल्म बनी, लेकिन 1996 में 'द अपार्टमेंट' से उन्हें बतौर एक्ट्रेस प्रसिद्धि मिली. इस फिल्म में अभिनय के लिए मोनिका को 'सीजर अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट भी किया गया.
साल 2000 में रिलीज 'मलेना', 2002 में 'इरिवर्सिवल', 2003 में 'टीयर्स ऑफ द सन' और 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' ने मोनिका को एक एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करने का काम किया. खूबसूरत मोनिका अब तक हॉलीवुड के रेड कारपेट की शान बन चुकी थीं.
'द अपार्टमेंट' की शूटिंग के दौरान मोनिका की मुलाकात फ्रेंच एक्टर विन्सेंट कैसल से हुई और 1999 में दोनों ने शादी कर ली. मोनिका की दो बेटियां 2004 में डीवा और 2010 में लियोनी हैं. हालांकि विन्सेंट के साथ उनका रिश्ता 2013 में अलगाव के साथ समाप्त हो गया.
इस बीच 2004 में प्रेग्नेंसी के दौरान मोनिका ने 'वैनिटी फेयर' मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया, जो असल में स्पर्म डोनेशन की खिलाफ करने वाले इटालियन कानून का विरोध था. अपनी दूसरी बेटी लियोनी के समय भी प्रेग्नेंट मोनिका ने कुछ मैगजीन के लिए न्यूड और सेमी न्यूड पोज दिया.
साल 2003 में आई फिल्म 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' में रोल के लिए 'एम्पायर' मैगजीन ने मोनिका को 'सेक्सिएस्ट 25 कैरेक्टर इन सिनेमा' की सूची में शामिल किया.
मोनिका अंग्रेजी और इटैलियन के अलावा फ्रेंच और पर्सियन भाषा का भी बोल सकती हैं. बताया जाता है कि मोनिका सोनिया गांधी पर बनने वाली इटैलियन बायोपिक में मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म 2007 में रिलीज भी होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका.
मोनिका ने कई एनिमेशन फिल्मों और 'प्रिंस ऑफ पर्सिया' जैसे वीडियो गेम में अपनी आवाज भी दी है. साल 2005 में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित मोनिका बलूची को 2003 में इटैलियन नेशनल सिंडिकेट ऑफ फिल्म जनर्लिस्ट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.