scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में

X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 1/6
अगर आप घर पर ही क्रिसमस का मजा लेना चाहते हैं तो हम बताते हैं आपको ऐसी पांच फि‍ल्मों के बारे में जो क्रिसमस का आनंद दोगुना कर देंगी.
X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 2/6
हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस
1957 की कहानी पर आधारित ये एक कॉमेडी क्रिसमस फि‍ल्म है. जिसमें ग्रिंच नाम का करेक्टर, जो क्रिसमस से नफरत करता है. इसके बाद फि‍ल्म में दिखाए वाक्यों को देख आप लोटपोट हो जाएंगे.
X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 3/6
होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क (1992)
केविन मैकालिस्टर क्रिसमस पर न्यूयॉर्क लौटता है. आगे की कहानी इस बात परआधारित है कि कैसे हैरी और मार्व के साथ मिलकर वो शैतानियां करता है.
Advertisement
X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 4/6
इट्स ए वंडरफुल लाइफ(1946)
फि‍ल्म में जेम्स स्टीवर्ट को एक निराश शख्स के तौर पर दिखाया गया है जो आत्महत्या करना चाहता है. तभी उसकी मदद भगवान का एक दूत करता है और उसे एहसास दिलाता है कि अपने जीवन से कैसे वो दूसरों में खुशियां बांट सकता है.
X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 5/6
व्हाइल यू वर स्लीपिंग (1995)
सैंड्रा बुलक ने इसमें लूसी का किरदार निभाया है जो एक्सीडेंट में घायल एक शख्स की जान बचाती है और मदद के लिए उसकी मंगेतर होने का दिखावा करती है.
X-Mas का मजा दोगुना कर देंगी ये फि‍ल्में
  • 6/6
लीथल वैपन (1987)
इस फि‍ल्म में बतौर अभिनेता मेल गिबसन और डैनी ग्लोवर हैं, जो पुलिस अधिकारी बने हैं. फि‍ल्म में उनका काम एक साथ ड्रग्स स्मगलर्स को दबोचना है.
Advertisement
Advertisement