scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट के करोड़ों चार्ज करते हैं ये सितारे, किसकी है सबसे ज्यादा कमाई?

ड्वेन जॉनसन और किम कर्दाशियां
  • 1/11

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट सामने आ गई हैं. Hopperhq.com ने शुक्रवार, 2 जुलाई को इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 को जारी किया. इस लिस्ट में बताया गया है कि हॉलीवुड, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और अन्य इंडस्ट्री सही वो कौन से सेलेब्स हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 2/11

प्रियंका चोपड़ा - इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में प्रियंका चोपड़ा 27वें नंबर पर हैं. प्रियंका को इंस्टाग्राम पर 65 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्हें एक पोस्ट शेयर करने के 403,000 डॉलर्स यानी 3,01,53,427.20 रुपये मिलते हैं. 

विराट कोहली
  • 3/11

विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और क्रिकटर विराट कोहली इस लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं. 132 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोइंग के साथ विराट को एक पोस्ट करने के लिए 680,000 डॉलर यानी 5,08,79,232 रुपये मिलते हैं. 

Advertisement
बियोंसे
  • 4/11

बियोंसे - हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर बियोंसे इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उन्हें 190 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं. बेयोंसे को एक पोस्ट शेयर करने के लिए 1,147,000 डॉलर यानी 8,58,18,540 रुपये मिलते हैं.  

लिओनेल मेसी
  • 5/11

लिओनेल मेसी - अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लिओनेल मेसी स्पोर्ट्स की दुनिया का जाना माना सितारा हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 224 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मेसी को अपने एक पोस्ट के लिए 1,169,000 डॉलर यानी 8,74,56,280 रुपये दिए जाते हैं. मेसी इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 6/11

किम कर्दाशियां - किम हॉलीवुड की रियलिटी शो स्टार होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. इस लिस्ट में वह छठे स्थान पर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 232 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. किम को अपने एक पोस्ट के लिए 1,419,000 डॉलर यानी 10,61,59,505 रुपये दिए जाते हैं. 

सेलिना गोमेज
  • 7/11

सेलिना गोमेज - सिंगर और एक्ट्रेस सेलिना गोमेज दुनियाभर में मशहूर हैं. सेलिना गोमेज को इंस्टाग्राम पर 241 मिलियन यूजर्स फॉलो कर रहे हैं. वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. सेलिना को अपने एक पोस्ट के लिए 1,468,000 डॉलर यानी 10,97,83,646 रुपये दिए जाते हैं.  

काइली जेनर
  • 8/11

काइली जेनर -  किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर सबसे कम उम्र की बिजनेसवुमन ही हैं. इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में काइली जेनर चौथे नंबर पर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 245 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. काइली को एक पोस्ट के 1,494,000 डॉलर दिए जाते हैं. भारत के हिसाब से यह 11,17,93,032 रुपये बनते हैं. 

अरियाना ग्रांडे
  • 9/11

अरियाना ग्रांडे - सिंगर अरियाना ग्रांडे दुनियाभर में फेमस हैं. अरियाना को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. उन्हें इंस्टग्राम पर 248 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अरियाना एक पोस्ट के लिए 1,510,000 डॉलर यानी 11,30,15,950 रुपये लेती हैं. 

Advertisement
ड्वेन जॉनसन
  • 10/11

ड्वेन जॉनसन - द रॉक के नाम से फेमस पूर्व रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ड्वेन को इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन यूजर्स फॉलो कर रहे हैं. वह एक पोस्ट के लिए 1,523,000 डॉलर यानी 11,39,72,943 रुपये लेते हैं. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • 11/11

क्रिस्टियानो रोनाल्डो - पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम के सबसे बड़े और महंगे सितारे हैं. इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में उनका नाम पहले स्थान पर है. रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर 308 मिलियन यूजर्स फॉलो कर रहे हैं. उन्हें एक पोस्ट के लिए 1,604,000 डॉलर यानी 12,00,67,420 रुपये दिए जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement