scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड

पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 1/11
14 नवंबर को IS द्वारा फ्रांस पर किए गए आतंकी हमले से पूरी दुनिया सकते में है. आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियां इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पेरिस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. आइए जानते हैं इंटरनेशनल और हॉलीवुड के जानी मानी शख्सियतों ने इस हमले पर क्या प्रतिक्र‍िया दी है:
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 2/11
हाल ही में पेरिस में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि देते वक्त पॉप सिंगर मडोना की आंखें भर आईं. मडोना ने कहा, ‘जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर रो रहे हैं तो मैं यहां आकर कैसे डांस कर सकती हूं?' उन्होंने कहा, 'लेकिन ये लोग यही चाहते हैं.' ये हमारी आवाज बंद करना चाहते हैं.' लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.'
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 3/11
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट एंजेलिना जॉली ने ट्विटर पर इस हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त करते हुए लिखा, मेरी दुआएं उन सभी लोगों तक पहुंचे, जो इस हमले से आहत हैं.

इसके अलावा एंजेलिना ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि आंतकवाद को कोई धर्म नहीं होता.

Advertisement
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 4/11
जानी मानी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने भी अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, पेरिस के लिए प्रा‍र्थना.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 5/11
जानी मानी एक्ट्रेस लिंडसे लोहान ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों तक पहुंचे जो अभी डरे हुए हैं, मैं दिल से उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 6/11
पॉप सिंगर कैटी पैरी ने भी ट्वीट कर पेरिस के लिए प्रार्थना करने का संदेश दिया.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 7/11
इंटरनेशनल सिलेब्रिटी पेरिस हिलटन ने भी इस हमले के बारे में ट्वीट कर लिखा, यह वक्त है मानवता के लिए प्रार्थना करने का, यह वक्त है दुनिया के लिए प्रार्थना करने का, यह वक्त है एक साथ खड़े होने का.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 8/11
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने ट्वीट कर लिखा, मेरा दिल और दुआएं पेरिस के साथ हैं.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 9/11
जाने माने सिंगर और सॉन्ग राइटर हैरी स्टाइल्स भी पेरिस पर हुए इस आतंकी हमले से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पेरिस में रह रहे सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं.
Advertisement
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 10/11
ब्रूस जेनर से कैटलिन जेनर बनी इस जानी मानी टीवी पर्सनेलिटी ने भी पेरिस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए यह ट्वीट किया है.
पेरिस अटैक से सदमे में हॉलीवुड
  • 11/11
फैशन मॉडल और टीवी सिलेब कैंडल जेनर ने यह ट्वीट कर पेरिस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी.
Advertisement
Advertisement