फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड के तौर पर मशहूर और इंटरनेशनल मॉडल इरिना शायक मैक्सिम मैगजीन के ताजा अंक के कवर पर हॉट अंदाज में नजर आईं थीं. हॉलीवुड में फिल्म 'हरक्युलिस' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इस खूबसूरत बला का आज जन्मदिन हैं. इरिना का जन्म 6 जनवरी 1986 को रशिया में हुआ.
उनकी फिल्म हरक्युलिस में उनका किरदार खूब पसंद किया गया.
फिल्म में भी उनका बोल्ड अंदाज नजर आया. इरिना को उम्मीद है कि हॉलीवुड में इस शुरुआत के बाद वे आगे भी फिल्में भी करती रहेंगी.
इरिना शायक ने मैक्सिम मैग्जीन के लिए सेमी न्यूड फोटो शूट भी करवाया था.
इरिना अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भी एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट के लिए चर्चा में थी
इरिना स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए भी टॉपलेस हुईं थी और रेत पर फोटो शूट कराया था.
रोनाल्डो, डेविड बैकहम के अलावा भी दुनिया में कई स्टार फुटबॉलर हैं, जिन्होंने या तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ या फिर जीवनसाथी के साथ सेक्सी फोटो शूट करवाकर सुर्खियां बटोरी हैं.
इरिना ने बतौर कवर गर्ल Harper's Bazaar यूएस के कई अंकों में जगह बनाई.
इरिना और रोनाल्डो ने vogue के लिए ग्लैमरस फोटो शूट कराया था. vogue स्पेन मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट को स्पेन में 'अमोर एंड फ्यूटबॉल' टाइटल दिया गया था. इसका अंग्रेजी में अर्थ 'लव एंड फुटबॉल' और हिंदी में 'प्यार और फुटबॉल' होता है.