scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday

खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 1/18
दुनिया की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एंजेलीना जॉली का आज जन्मदिन है. हर जवां दिल पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस की खूबसूरती और अदाकारी के चर्चे पूर जहां में हैं. एंजेलिना का जन्म 4 जून 1975 को लॉस एंजेलिस में हुआ. इस खास मौके पर आइए तस्वीरों में जानें  उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में:
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 2/18
हॉलीवुड अदाकारा एंजेलि‍ना जॉली अकसर अलग-अलग वजहों से खबरों में बनी रहती हैं. उनकी फिल्म 'मैलफिशिएंट' में वह बेहद अलग रूप में नजर आईं. इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में दिखीं. इस फिल्म को एंजलिना ने प्रोड्यूस किया था.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 3/18
एंजेलि‍ना  'क्लियोपेट्रा' फिल्म में लीड रोल में नजर अाईं.
Advertisement
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 4/18
अपने पति ब्रैड पिट के साथ एंजेलीना जॉली.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 5/18
एंजेलीना को एकेडमी अवॉर्ड, दो स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके हैं.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 6/18
एंजेलीना सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत और पूर्व गुडविल एंबेसडर के रूप में शरणार्थियों के साथ उनके काम को काफी सराहा गया था.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 7/18
एंजेलीना ने हॉलीवुड में एक लंबा वक्त गुजारा है. इस दौरान उन्होंने एक्टिंग और एक्शन के लिहाज से कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए, वहीं बोल्ड सीन देने से भी पीछे नहीं हटीं.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 8/18
'फोर्ब्स' पत्रिका ने 2009 में उन्हें हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस का खिताब दिया.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 9/18
एक इंटरव्यू में एंजेलीना ने कहा, 'मैं दोबारा अपने शरीर पर किसी का नाम गुदवाने जैसी मूर्खता नहीं करूंगी.'
Advertisement
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 10/18
एंजेलीना अपने टैटू के चलते भी खासी चर्चा में रहती हैं. बाएं कंधे पर नजर आ रहे एशियन ड्रैगन टैटू के रूप में उन्होंने अपने दूसरे पति बॉब थॉरन्टन का नाम लिखवा रखा था. ब्रेकअप के बाद उन्हें यह टैटू हटवाना पड़ा.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 11/18
कई मीडिया संस्थान उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दे चुके हैं.


खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 12/18
जॉली के दो तलाक हो चुके हैं. अब वह एक्टर ब्रैड पिट के साथ रहती हैं. दोनों के तीन बच्चे हैं. इसके अलावा उन्होंने तीन और बच्चे गोद ले रखे हैं.

खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 13/18
यह तस्वीर है 2001 में आई मशहूर फिल्म 'लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर' की. फिल्म में एंजेलीना ने लारा क्रॉफ्ट की भूमिका निभाई थी.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 14/18
एंजेलीना एक बार 'मेकअप मालफंक्शन' का शिकार भी हो गई थीं. उनके चेहरे पर लगा फाउंडेशन कुछ ज्यादा ही स्पष्ट नजर आ रहा था.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 15/18
एंजेलीना जॉली अकसर अपने होंठों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. उनका ऊपरी होंठ मोटा और उठा हुआ है.
Advertisement
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 16/18
उनके पिता भी फिल्मों में काम करते थे. एंजेलीना ने उनसे सीखना शुरू किया और 16 साल की उम्र में ही तय कर लिया कि उन्हें फिल्मों में ही काम करना है.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 17/18
एंजेलीना ने अपना प्रोफेशनल फिल्म करियर 1993 में शुरू किया. उन्हें एक लो बजट साइंस फिक्शन सीक्वल फिल्म 'साइबर्ग 2' में पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला.
खूबसूरती की मिसाल एंजेलिना जॉली Happy Birthday
  • 18/18
एंजेलीना जब 15 साल की थीं, तभी उन्होंने एक फोटोशूट करवा लिया था.
Advertisement
Advertisement