scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

नीलाम होने जा रही जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस की बिकिनी, कीमत कर देगी हैरान

Dr No का एक सीन
  • 1/7

आइकॉनिक बिकिनी जिसे एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस ने पहली जेम्स बॉन्ड फिल्म  Dr. No में पहना था वो अब आपकी हो सकती है. जी हां, वो बिकिनी अब नीलाम होने जा रही है. auctioneers Profiles in History ने बुधवार को बताया कि वो आइवरी कलर की बिकिनी की नीलामी होने वाली है. 
 

Dr No पोस्टर
  • 2/7

उर्सुला एंड्रेस की बिकिनी की लॉस एंजिल्स में 12-13  नवंबर को नीलामी होगी. इसका एस्टिमेटेड प्राइज $500,000 (तकरीबन तीन करोड़ 65 लाख रुपये) तक जा सकती है. 
 

उर्सुला एंड्रेस
  • 3/7

84 साल की उर्सुला एंड्रेस, जिन्होंने 1962 की इस फिल्म में हनी राइडर नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने जो बिकिनी पहनी थी वो काफी चर्चा में रहीं. 

Advertisement
उर्सुला एंड्रेस
  • 4/7

उर्सुला एंड्रेस ने पहली बार बिकिनी को 2001 में लंदन की नीलामी में बेचा था. हालांकि, उस वक्त ये $45,200 पर नीलाम हुई थी. इस बार इसका एस्टिमेटेड प्राइज इससे ज्यादा है.  

उर्सुला एंड्रेस
  • 5/7

auctioneers Profiles in History हेड Brian Chanes ने इस बिकिनी के बारे में बताया कि इसे दुनिया में सबसे फेमस बिकनी के रूप में माना जाता है. 

उर्सुला एंड्रेस
  • 6/7

फिल्म Dr. No की बात करें तो ये 5 अक्टूबर 1962 में रिलीज हुई.  Sean Connery फिल्म में लीड रोल में थे. Terence Young ने फिल्म को डायरेक्ट किया था.
 

उर्सुला एंड्रेस
  • 7/7

Photo Credit- Eon productions

Advertisement
Advertisement