हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, अमेरिकन सिंगर जैना क्रेमर ने पति माइक कॉसिन संग तलाक ले लिया है. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. टेनेसी में दोनों के तलाक का मामला बीच मझधार में है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. दोनों के दो बच्चे हैं.
पीपल्स मैगजीन के मुताबिक, जैना क्रेमर (37) पति माइक (34) को 592,400 डॉलर का भुगतान करेंगी. यह भुगतान जैना शादी के बाद वाले घर के कारण करेंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो जैना उस घर को अपने पास रखेंगी, जिसमें दोनों शादी के बाद रह रहे थे. वहीं, माइक मास्टर बेडरूम का फर्नीचर लेंगे और बार रूम लेंगे. इसके साथ ही माइक के हिस्से में ट्रक, डंबबेल्स और डेस्क आई है. दोनों ही अपनी-अपनी लीगल फीस भी भरेंगे.
इसके अलावा जैना कोर्ट का खर्च भरेंगी. बता दें कि जैना ने छह साल पहले अप्रैल के महीने में पति से तलाक लेने की बात कही थी. तलाक के रिकॉर्ड्स अगर देखे जाएं तो उसमे 20 अप्रैल डेट मेनशन है.
जैना ने तलाक की अर्जी विलियमसन काउंटी में दाखिल की थी. यह अर्जी अडल्ट्री और अनुचित वैवाहिक पर दर्ज की गई थी. जैना ने कोर्ट से दोनों बच्चों की कस्टडी की डिमांड की है. बेटा जेस दो साल का है और बेटी जॉली पांच साल की है.
इसके साथ ही उन्होंने माइक को बच्चों से मिलने देने की भी बात रखी है. जैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया था कि अपनी शादी को उन्होंने सबकुछ देने की कोशिश की, लेकिन आखिर में हार मान ली.
जैना ने लिखा था कि मैंने रिश्ते को बचाने के लिए बहुत लड़ाई की, माफ किया, मैंने काम को साइड में रखा, मैंने अपना खुद का सबकुछ दिया और अब मेरे पास इसे देने के लिए कुछ बचा नहीं है.
मालूम हो कि जैना और माइक ने साल 2015 में शादी रचाई थी. साल 2016 में माइक ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जब जैना 'डांसिंग विद द स्टार्स' में हिस्सा ले चुकी थीं. माइक उस दौरान रिहैब में थे, लेकिन दोनों की उसके बाद से बन ही नहीं पाई और अलग होने का आखिरी निर्णय लिया.