बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी में एक बात कॉमन है- कंट्रोवर्सी. कुछ सेलिब्रिटीज की कंट्रोवर्सीज कुछ समय बाद उनकी जिंदगी से चली जाती है, पर कुछ नासूर बन जाते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस जो कि प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं, उनपर भी एक विवाद का गहरा असर पड़ा जो सात साल बाद भी उनकी जिंदगी में ताजा है. जेनिफर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के डर के बारे में बातचीत की है.
दरअसल, कुछ साल पहले हैकर्स ने जेनिफर लॉरेंस की न्यूड फोटोज लीक कर दी थी. उनका नाम 2014 के स्कैंडल में शामिल था, जिसमें जेनिफर के अलावा रिहाना और सेलेना गोमेज जैसे बड़े सेलेब्स की न्यूड फोटोज लीक हुई थीं.
जेनिफर ने वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में कहा- 'उस वक्त कोई भी बिना कपड़ों के मेरे शरीर को देख सकता था, बिना मेरी इजाजत के, दिन के किसी भी वक्त. फ्रांस के किसी शख्स ने उन्हें पब्लिश कर दिया था, मेरा ये ट्रॉमा ताउम्र रहेगा.'
हैकर्स ने जेनिफर लॉरेंस का अकाउंट हैक किया और फिर उनके आई क्लाउड हैक कर उनके प्राइवेट इमेजेज का एक्सेस पा लिया था. स्कैंडल में सेलेना गोमेज, रिहान की तस्वीरें भी लीक हुई थीं. साथ ही Ariana Grande, विक्टोरिया जस्टिस, केट अपटन का अकाउंट भी हैकर्स ने हैक कर लिया था.
स्कैंडल के बाद एक्ट्रेस ने कहा था- 'चूंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, एक्ट्रेस हूं, तो इसका ये मतलब नहीं कि मैंने ये सब चाहा था. ये मेरा शरीर है, मेरी च्वॉइस है, पर यहां तो तथ्य यह है कि ये मेरी च्वॉइस नहीं थी जो कि सबसे खराब है.'
जेनिफर ने इंटरव्यू में यह बात भी कबूली कि 2017 में एक फ्लाइट इंजन फेलियर के वाकये ने उन्हें कमजोर बना दिया है. लेकिन इस डरावने वाकये के बावजूद उन्हें फ्लाइट्स लेनी पड़ती है.
वे कहती हैं- 'हम सब बस मरने ही वाले थे. मैं अपने परिवार वालों को पागलों वाले वॉयसमेल्स करने लगी थी. कह रही थी- मेरी जिंदगी बहुत शानदार रही, मुझे माफ कर दें.' जेनिफर के साथ हुई यह घटना किसी को भी अंदर तक झकझोर कर रख देगा.