लंदन में फिल्म 'द हंगर गेम्स' के प्रीमियर पर हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. हमेशा की तरह चहकते नजर आने वाले चेहरों में बाएं से अभिनेत्री लॉर्दे, नताली डॉर्मर, जेनिफर लॉरेंस, एलिजाबेथ बैंक्स, जेना मलोन और जूलियाने मूर, एक दूसरे के साथ गपशप में मशगूल.
तीसरी निगाह की जद में अभिनेत्री जेना मलोन.
सफेद आउटफिट में जेनिफर लॉरेंस ने अपने चाहने वालों के दिल लूट लिए.
बाएं से अभिनेता डोनाल्ड सदरलैंड. लिएम हेम्सवर्थ, सैम क्लैफिन, स्टैनले टुसी, जोस हचरसन और जेफ्री राइट फोटोग्राफरों को पोज देते हुए.
इन 6 खूबसूरत चेहरों के भाव बता रहे हैं कि प्रीमियर का आयोजन इनके लिए मौज मस्ती भरा रहा.