scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

17 साल पहले तोड़ दी थी सगाई, वापस साथ आए जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक!

जेन‍िफर लोपेज
  • 1/9

हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस जेन‍िफर लोपेज बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद पिछले दिनों एक्स-बॉयफ्रेंड एक्टर बेन एफ्लेक के साथ नजर आईं थीं. बैटमैन के किरदार से मशहूर बेन एफ्लेक संग जेनिफर का नजर आना, लोगों के लिए तभी से एक्साइटमेंट का विषय बना हुआ है. 
 

जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
  • 2/9

लेटेस्ट खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन भी मना रहे हैं. रव‍िवार को जेनिफर और बेन लॉस एंजेल‍िस के VAX LIVE कॉन्सर्ट को अलग-अलग जरूर पहुंचे लेक‍िन दोनों वहां से साथ में निकले. 
 

जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
  • 3/9

E!News ने सूत्र के हवाले से लिखा क‍ि जेनिफर और बेन, कॉन्सर्ट से निकलकर मोंटाना स्थ‍ित येलोस्टोन क्लब गए, जहां उन्होंने लगभग एक हफ्ते का वेकेशन एंजॉय किया. सूत्र ने यह भी बताया कि जेनिफर और बेन, वहां सिर्फ एक-दूसरे के साथ थे. 

Advertisement
जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
  • 4/9

मोंटाना जाते हुए जेनिफर और बेन की फोटोज भी सामने आई हैं. इस तरह दोनों का एक साथ समय बिताना, लोगों के मन में सवाल उठा रहा है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि जेनिफर और बेन, 17 साल बाद फिर से वापस साथ आ गए हैं. 
 

जेन‍िफर लोपेज
  • 5/9

गौरतलब है कि जेनिफर और बेन की मुलाकात फिल्म Gigli के सेट्स पर हुई थी. बेन ने 6.1 कैरेट पिंक सोल‍िटेयर कस्टम मेड हैरी विन्सटन की डायमंड रिंग के साथ जेनिफर को प्रपोज किया था. साल 2002 में इन लवबर्ड्स ने सगाई कर ली थी.  

जेन‍िफर लोपेज
  • 6/9

हालांकि शादी से कुछ समय पहले सितंबर 2003 में आपसी मतभेद के चलते उन्होंने अपनी शादी रोक दी. उनका ब्रेकअप फैंस के लिए बेहद शॉक‍िंग था. उनकी जोड़ी को Bennifer के नाम से जाना जाता था. जनवरी 2004 में जेनिफर और बेन ने कंफर्म किया कि वे अलग हो चुके हैं. 

जेन‍िफर लोपेज
  • 7/9

2014 में Today को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने बेन संग ब्रेकअप पर कहा था कि ये उनका सबसे बड़ा हार्ट ब्रेक था. इसके एक साल बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बेन के साथ अपने रिलेशनश‍िप पर कोई अफसोस नहीं है. 
 

जेन‍िफर लोपेज
  • 8/9

अब 17 साल बाद जेनिफर और बेन का वापस एक साथ नजर आना फैंस के लिए हैप्पी मैसेज लेकर आया है.  मालूम हो जेनिफर का हाल ही में मंगेतर एलेक्स रॉड्र‍िग्ज संग ब्रेकअप हुआ है.   
 

जेन‍िफर लोपेज
  • 9/9

Photos: Getty Images 

Advertisement
Advertisement
Advertisement