scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ब्रेकअप के बाद 'बैटमैन' संग समय बिता रहीं जेनिफर लोपेज, सामने आईं फोटोज

जेनिफर लोपेज
  • 1/8

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज इन दिनों अपने मंगेतर एलेक्स रॉड्रिगेज संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि अब उन्होंने सनसनी और बढ़ा दी है. जेनिफर को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और 'बैटमैन' एक्टर बेन एफ्लेक के साथ लॉस एंजेलिस में देखा गया.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

जेनिफर लोपेज
  • 2/8

खबर है कि जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक, एक्ट्रेस के ब्रेकअप के बाद साथ में काफी समय बिता रहे हैं. बेन को कई बार एक सफेद Escalade SUV में जेनिफर के कैलिफोर्निया वाले घर जाते देखा गया है. हालांकि अभी तक दोनों साथ नजर नहीं आए हैं. 

(फोटो- पेज सिक्स)

बेन एफ्लेक
  • 3/8

भले ही दोनों साथ में ना दिखे हों, लेकिन पेज सिक्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जेनिफर की सिक्योरिटी बेन को पास की लोकेशन से एक्ट्रेस के घर लेकर आती है और कुछ घंटे साथ बिताने के बाद उन्हें पास में ही छोड़ देती है. इस सफेद गाड़ी में बेन आते हैं, वो कथित रूप से जेनिफर की है. 

(फोटो- पेज सिक्स)

Advertisement
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 4/8

बताया जा रहा है कि जब से जेनिफर अपनी फिल्म शॉटगन वेडिंग की शूटिंग के बाद घर वापस लौटी हैं बेन एफ्लेक उनसे तीन बार मिल चुके हैं. लेकिन स्टार्स से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है और कुछ नहीं है. 

(फोटो-गेटी इमेज)

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 5/8

कुछ समय पहले खबर आई थी जेनिफर लोपेज ने एक्स मंगेतर एलेक्स रॉड से 23 अप्रैल को Hotel Bel-Air में मुलाकात की थी. यह वही होटल है, जहां दोनों अपनी पहली डेट पर गए थे. हालांकि बाद में बताया गया कि एलेक्स से एक दिन पहले उसी होटल में जेनिफर, बेन ने भी मिली थीं. जिस सफेद गाड़ी में बेन होटल आए थे, बाद में उसी गाड़ी से जेनिफर एक मीटिंग के लिए गई थीं. 

(फोटो-गेटी इमेज)

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 6/8

इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को बेन एफ्लेक, जेनिफर लोपेज के घर के आसपास नजर आए थे. बता दें कि जेनिफर और बेन की मुलाकात फिल्म Gigli के सेट्स पर हुई थी. दोनों ने साल 2002 में सगाई की थी. हालांकि 2004 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों की जोड़ी को Bennifer के नाम से जाना जाता था. 

(फोटो-गेटी इमेज)

जेनिफर लोपेज
  • 7/8

जेनिफर लोपेज की बात करें तो वह अपनी फिल्म शॉटगन वेडिंग के शूट के लिए डॉमनिक रिपब्लिक में थीं. हालांकि वापस आने के बाद वह अपने फेमस दोस्तों से मिल रही हैं. खबर है कि ब्रेकअप के बाद वह अपने एक्स पति और सिंगर मार्क एंथनी से भी मिली थीं. इसके अलावा वह अपनी दोस्त Leah Remini से भी मिली हैं. 

(फोटो-इंस्टाग्राम)

जेनिफर लोपेज
  • 8/8

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement