scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

18 साल बाद बेन एफ्लेक संग रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज, किसिंग वीडियो वायरल

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 1/9

18 सालों के साथ एक बार फिर जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वापसी कर दी है. 10 सितम्बर को बेन अपनी फिल्म The Last Duel के प्रीमियर के लिए रेड कारपेट पर उतरे और उनके साथ उनकी लेडी लव जेनिफर थी. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 2/9

52 साल की जेनिफर लोपेज ने व्हाइट गाउन में रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा. Georges Hobeika Couture के इस गाउन में जेनिफर लाजवाब लग रही थीं. गाउन की बात करें तो इसमें थाई हाई स्लिट, रफ्ल्ड स्कर्ट और हीरो से सजी नैकलाइन थी. इस गाउन के साथ जेनिफर ने सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी. 
 

बेन एफ्लेक, जेनिफर
  • 3/9

जेनिफर के बेमिसाल लुक को बेन एफ्लेक ने अपने क्लासिक और शार्प टक्सीडो से कॉम्पलिमेंट किया. 49 साल के बेन ब्लैक टक्सीडो में कमाल लग रहे थे. रेड कारपेट पर दोनों का पीडीए भी देखने को मिला. दोनों रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे को देखते, बातें करते और किस करते नजर आए. 
 

Advertisement
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 4/9

रेड कारपेट पर वॉक करने से एक दिन पहले ही बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज हाथों में हाथ डाले वेनिस फिल्म फेस्टिवल पहुंचे थे. दोनों ने रेड कारपेट पर बेन और जेनिफर के साथ फिल्म The Last Duel के स्टार्स मैट डेमन और जोडी कोमर भी थे. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 5/9

रिश्ते में दोबारा आने के बाद यह जेनिफर और बेन की पहली बड़ी अपीयरेंस है. इससे पहले तक दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा हुआ था. पिछले महीने अपने जन्मदिन पर जेनिफर ने बेन संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 6/9

इससे पहले जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक 2002 में साथ थे. 2003 में दोनों पहली बार कपल के तौर पर वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरे थे. उस समय दोनों ने अपनी फिल्म Gigli के प्रीमियर को अटेंड किया था. उस समय दोनों की एक दूसरे से सगाई हो रखी थी. हालांकि 2004 में दोनों अलग हो गए थे. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 7/9

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की जोड़ी को इस समय Bennifer नाम दिया गया था. यह दोनों पहले सेलेब्रिटी कपल थे, जिन्हें फैंस से निकनेम मिला था. अब 18 साल बाद जब दोनों एक बार फिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि दोनों का रिश्ता सदा के लिए रहेगा. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 8/9

जेनिफर और बेन की वेनिस फिल्म फेस्टिवल से आईं तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के रोमांस और पीडीए के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. जाहिर है कपल के साथ-साथ फैंस भी दोनों के साथ से बेहद खुश हैं. 
 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 9/9

फोटो सोर्स: जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक फैनपेज इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement