scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

तीन बार हो चुका तलाक, चौथे पति ने Jennifer Lopez को दी 80 करोड़ की अंगूठी, लिखा था स्पेशल मैसेज

जेनिफर लोपेज
  • 1/10

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पति और एक्टर बेन एफ्लेक ने उनकी सगाई की अंगूठी में क्या स्पेशल मैसेज लिखा है. 53 साल की जेनिफर ने ये भी बताया कि उनकी अंगूठी के अंदर लिखी बात उनके लिए क्या मायने रखती है.

जेनिफर लोपेज
  • 2/10

16 जुलाई 2022 को 53 साल की जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक से जुलाई 2022 में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टर के साथ अगस्त 2022 में एक और बार शादी की. बेन ने जेनिफर को प्रपोज करते हुए उन्हें खास एंगेजमेंट रिंग दी थी. इसकी कीमत लगभग 40 से 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जेनिफर ने बताया कि इस अंगूठी में उन्होंने- 'कहीं नहीं जाऊंगा' लिखा हुआ है. 

जेनिफर लोपेज
  • 3/10

जेनिफर ने एपल म्यूजिक 1 के जेन लो के साथ बातचीत में बताया, 'जब उन्होंने मुझसे दोबारा बात करना शुरू किया था तो वो अपने ईमेल के अंत में यही बात लिखा करते थे. जैसे वो कह रहे हों कि 'चिंता मत करो मैं तुम्हें छोड़कर अब नहीं जाऊंगा.'

Advertisement
जेनिफर लोपेज
  • 4/10

बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने 2022 में शादी करने से पहले कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट किया. साल 2002 में दोनों रिश्ते में हुआ करते थे. दोनों ने सगाई की थी, लेकिन शादी नहीं कर पाए थे और रिश्ता खत्म हो गया था. दो दशक बाद दोनों ने फिर से डेटिंग शुरू की और अब शादी कर ली है.

हालांकि बेन एफ्लेक के अलावा भी कई और सेलेब्स से जेनिफर ने सगाई की थी. बेन के अलावा पांच बार जेनिफर की सगाई हो चुकी है. हर बार उन्हें एक भारी भरकम रिंग अपने पार्टनर से मिली है. इन सभी एक बारे में हम आपको बता रहे हैं.

जेनिफर लोपेज
  • 5/10

1997 में जेनिफर लोपेज ने पहली शादी की थी. इस शादी से पहले उनके होने वाले पति और रेस्टोरेंट मालिक ओजनी नोआ (Ojani Noa) ने उन्हें 8 करोड़ रुपये की डायमंड रिंग दी थी. शादी के एक साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.

जेनिफर लोपेज
  • 6/10

जेनिफर ने बैकअप डांसर क्रिस जड (Cris Judd) से 2001 में दूसरी शादी की थी. दोनों की मुलाकात सिंगर के गाने लव डोन्ट कोस्ट अ थिंग के म्यूजिक वीडियो के शूटिंग सेट्स पर हुई थी. क्रिस ने जेनिफर लोपेज को एमराल्ड रिंग दी थी, जिसकी कीमत सिक्स फिगर में थी. दोनों की शादी एक साल से थोड़ी ही ज्यादा चली थी.

जेनिफर लोपेज
  • 7/10

2002 में बेन एफ्लेक पहली बार जेनिफर लोपेज को प्रपोज किया था. बेन ने तब उन्हें 6.10 कैरेट की रेडिएंट कट पिंक हैरी विंस्टन डायमंड रिंग दी थी. यहीं से कलर वाले डायमंड की रिंग्स का ट्रेंड शुरू हुआ था. इसी के साथ पिंक डायमंड रिंग का दाम भी बढ़ गया था.

जेनिफर लोपेज
  • 8/10

बेन एफ्लेक से ब्रेकअप के बाद जेनिफर लोपेज ने सिंगर मार्क एंथनी से सगाई की थी. एंथनी ने उन्हें 8.5 कैरेट की ब्लू डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था. ये रिंग भी हैरी विल्सन के कलेक्शन की थी. दोनों की शादी 2003 में हुई थी. इसके बाद 2011 में दोनों अलग हुए. दोनों का तलाक 2015 में फाइनल हुआ था.

जेनिफर लोपेज
  • 9/10

एलेक्स रॉड और जेनिफर लोपेज ने साल 2017 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों की सगाई 2019 में हुई. एलेक्स ने लोपेज को बड़ी एमराल्ड कट स्पार्क्लर रिंग के साथ प्रपोज किया था. ये रिंग 10 से 15 कैरेट की थी और इसकी कीमत 8 से 40 करोड़ रुपये के बीच थी. 2021 में ये सगाई टूट गई थी और रिश्ता खत्म हो गया था.

Advertisement
जेनिफर लोपेज
  • 10/10

17 जुलाई 2022 को जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने लास वेगस में शादी कर ली थी. इसके बाद फैंस को सिंगर की वेडिंग रिंग की झलक देखने को भी मिली. ये रिंग व्हाइट गोल्ड से बनी है और उनकी सगाई की अंगूठी को मैच करती है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement