scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

एलेक्स रॉड से पहले भी टूटी है जेनिफर लोपेज की सगाई, इस सुपरहीरो के साथ था रिश्ता

जेनिफर लोपेज
  • 1/7

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपने मंगेतर एलेक्स रॉड्रिगेज के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. महीनेभर से चल रही अफवाहों के बाद जेनिफर और एलेक्स ने अपने रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि कर दी है. दोनों ने साथ में ई न्यूज के सामने बयान जारी किया है. 

(Photo- @jlo / Instagram)

जेनिफर लोपेज और एलेक्स रॉड
  • 2/7

बयान में जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिगेज ने कहा, ''हमें समझ आ गया है कि हम दोस्त ही अच्छे हैं और आगे भी ऐसे ही रहना चाहते हैं. हम एक दूसरे को और एक दूसरे के बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम अपने साथ में शुरू किए बिजनेस और प्रोजेक्ट्स को साथ में चलाएंगे और एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे.''

(Photo- @jlo / Instagram)

जेनिफर लोपेज
  • 3/7

जेनिफर और एलेक्स ने साल 2019 में सगाई की थी. इसके बाद दोनों शादी करने की तैयारी 2020 में कर रहे थे. हालांकि यह कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गई थी. अब दोनों के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि शादी कभी नहीं होगी. वैसे ये पहले बार नहीं है जब जेनिफर लोपेज की सगाई टूटी हो. 

(Photo- @jlo / Instagram)

Advertisement
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 4/7

साल 2004 में भी जेनिफर लोपेज की सगाई टूट चुकी है. ये तब की बात है जब वह हॉलीवुड के 'बैटमैन' यानी एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर रही थीं. ये बात साल 2002 की है जब जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के अफेयर के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे. वह पहली जोड़ी थे, जिन्हें फैंस ने कोई नाम दिया था. दोनों को Bennifer नाम से फैंस बुलाया करते थे. 

(Photo- Getty Images)

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 5/7

बेन ने जेनिफर को बेहद खूबसूरत पिंक डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था. हालांकि दोनों की शादी कभी नहीं हो पाई. शुरुआत में दोनों ने साल 2003 में एक बड़ी शादी करने का फैसला किया था. इस शादी में 400 मेहमान आने वाले थे. हालांकि शादी से कुछ दिन पहले ही दोनों ने इसे पोस्टपोन कर दिया था. 

(Photo- Getty Images)

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
  • 6/7

दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि मीडिया की उनकी शादी को ज्यादा अटेंशन देने की वजह से वह शादी को पोस्टपोन कर रहे हैं. वह अपनी जिंदगी के बेस्ट दिन को नहीं खोना चाहते. हालांकि इसके बाद साल 2004 में दोनों ने शादी कैंसिल कर दी और उनका रिश्ता भी खत्म हो गया था. 

(Photo- Getty Images)

जेनिफर लोपेज
  • 7/7

अप्रैल 2021 की शुरुआत में बेन एफ्लेक ने जेनिफर लोपेज की तारीफ की थी. ब्रेकअप के तकरीबन 17 सालों बाद बेन ने इनस्टाइल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जेनिफर के वर्क एथिक और मेहनत पर बोला था.'' इसके अलावा उन्होंने जेनिफर के साथ उनकी खूबसूरत को लेकर फ्लर्ट भी किया था.

मालूम हो कि बेन और जेनिफर दोनों ही इस समय सिंगल हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है भविष्य में दोनों फिर साथ आएं.

(Photo- @jlo / Instagram)

Advertisement
Advertisement