scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

51 की उम्र में भी जेनिफर लोपेज का बोल्ड अवतार, शेयर किया न्यूड डांस वीडियो

जेनिफर लोपेज
  • 1/7

अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपनी लेटेस्ट वीड‍ियो से सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है. इसके पीछे वीड‍ियो में उनका न्यूड होना है. 51 वर्षीय जेनिफर लोपेज का यह वीड‍ियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 
 

जेनिफर लोपेज
  • 2/7

जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीड‍ियो ट्रैक 'इन द मॉर्न‍िंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीड‍ियो में जेनिफर बिना कपड़ों के देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

जेनिफर लोपेज
  • 3/7

उनका यह वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा- ''मैंने तुमसे खुद से भी ज्यादा प्यार किया...ये वन-साइडेड रिलेशन‍श‍िप के डार्क हिस्सों के प्रतीक से भरा है और इस बात को उजागर करता है कि आप किसी को नहीं बदल सकते हैं''. 

Advertisement
जेनिफर लोपेज
  • 4/7

''आप सिर्फ खुद को बदल सकते हैं. अपने पंख को जन्म दो और हर उन चीजों से दूर हो जाओ जो आपकी अहमियत नहीं समझते''. जेनिफर के इस वीड‍ियो पर यूजर्स ने काफी कुछ कमेंट किया है. कई यूजर्स ने उनकी इस परफॉर्मेंस को स्टनिंग और मास्टरपीस बताया है.  

जेनिफर लोपेज
  • 5/7

वीड‍ियो में जेनिफर लोपेज के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान है. 51 साल की उम्र में एक्ट्रेस और सिंगर ने अपनी बॉडी को बेहद फिट मेंटेन क‍िया है. 
 

जेनिफर लोपेज
  • 6/7

कुछ समय पहले जेनिफर के वर्कआउट इंस्ट्रक्टर ने सिंगर के वर्कआउट की डिटेल दी थी. उन्होंने बताया था- 'वे 50 हैंगिंग Ab Raises, 50 रोप क्रंचेज, 45 पाउंड प्लेट के साथ 50 इनक्लाइंड सिट-अप्स करती हैं. जेनिफर सेकेंड सेट में इन सभी को 35 बार और तीसरे सेट में 21 बार करती हैं. वे इन सबके बीच ब्रेक भी नहीं लेती हैं'.

जेनिफर लोपेज
  • 7/7

सिंगर ने सेलिब्र‍िटी ट्रेनर David Kirsch के साथ भी काम किया है. उन्होंने इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे जेनिफर के साथ 30 से 45 मिनट का वर्कआउट करते हैं. इससे बॉडी के बैक साइड और इनर थाइज का वर्कआउट होता है. 

Photos: Getty Images
 

Advertisement
Advertisement