अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपनी लेटेस्ट वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इसके पीछे वीडियो में उनका न्यूड होना है. 51 वर्षीय जेनिफर लोपेज का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीडियो ट्रैक 'इन द मॉर्निंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में जेनिफर बिना कपड़ों के देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं.
उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा- ''मैंने तुमसे खुद से भी ज्यादा प्यार किया...ये वन-साइडेड रिलेशनशिप के डार्क हिस्सों के प्रतीक से भरा है और इस बात को उजागर करता है कि आप किसी को नहीं बदल सकते हैं''.
''आप सिर्फ खुद को बदल सकते हैं. अपने पंख को जन्म दो और हर उन चीजों से दूर हो जाओ जो आपकी अहमियत नहीं समझते''. जेनिफर के इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी कुछ कमेंट किया है. कई यूजर्स ने उनकी इस परफॉर्मेंस को स्टनिंग और मास्टरपीस बताया है.
वीडियो में जेनिफर लोपेज के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान है. 51 साल की उम्र में एक्ट्रेस और सिंगर ने अपनी बॉडी को बेहद फिट मेंटेन किया है.
कुछ समय पहले जेनिफर के वर्कआउट इंस्ट्रक्टर ने सिंगर के वर्कआउट की डिटेल दी थी. उन्होंने बताया था- 'वे 50 हैंगिंग Ab Raises, 50 रोप क्रंचेज, 45 पाउंड प्लेट के साथ 50 इनक्लाइंड सिट-अप्स करती हैं. जेनिफर सेकेंड सेट में इन सभी को 35 बार और तीसरे सेट में 21 बार करती हैं. वे इन सबके बीच ब्रेक भी नहीं लेती हैं'.