हॉलीवुड एक्टर जेसिका अल्बा का आज(28 अप्रैल) जन्मदिन है.
इस खूबसूरत अदाकारा के जन्मदिन पर आइए जानें उनके बारे में कुछ खास बातें.
स्विमिंग लवर जेसिका अल्बा ने हॉलीवुड में अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है.
जेसिका की शादी साल 2005 में ही हो चुकी है. वे दो बेटियों की मां हैं. इन बातों के बावजूद उनके आकर्षण में अब तक कोई कमी नहीं आई है.
जेसिका अल्बा को एक सर्वे में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला माना जा चुका है. सेक्सी दिखने की रेस में एक वक्त उन्होंने एंजेलिना जोली को भी पीछे छोड़ दिया था.
'सिन सिटी' फिल्म की इस अदाकारा को मालूम है कि खुद को हॉट कैसे बनाया जाता है. वे कहती हैं, 'मेरे पास बेहतरीन शरीर नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि खुद को आकर्षक कैसे बनाना है. मैं वही कपड़े पहनती हूं, जो मेरे शरीर पर फबते हैं.'
जेसिका अल्बा कहती हैं कि सुंदरता आत्मविश्वास से आती है.
जेसिका खुद को फिट रखने के लिए योग और डांस भी करती हैं. फिल्मों में डांस करती जेसिका की अदा कातिलाना मालूम पड़ती है.