अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में अभिनेत्री और सिंगर जेनिफर लोपेज ने यादगार परफॉर्मेंस दिया. उन्होंने आते ही अपने अंदाज में ना सिर्फ समा बांधा, बल्कि अपने लुक्स से भी खबरों में आने का काम किया.
जेनिफर ने इतने बड़े मौके पर सिर से पैर तक खुद को एक व्हाइट आउटफिट में रखा था. ऐसा कहा गया कि कमला हैरिस का पहली महिला उपराष्ट्रपति बनना सिंगर के लिए भी बड़ी बात थी. ऐसे में उन्हें और बाकी तमाम महिलाओं को ट्रिब्यूट देने के लिए उन्होंने व्हाइट आउटफिट पहनी.
सिंगर को वाइड लेग ट्राउजर, मैक्सी जैकेट और मैचिंग हैट के साथ देखा गया. खास बात ये रही कि उन्होंने सबकुछ व्हाइट कलर में ही रखा. उन्होंने मास्क भी जो पहन रखा था वो सफेद रंग का रहा.
इस सब के अवाला जेनिफर ने अपनी आंखों पर भी खूबसूरत मेकअप किया था. अब क्योंकि उन्होंने पूरी आउटफिट व्हाइट रखी थी, ऐसे में उन्होंने अपनी आखों पर डार्क मेकअप रखा.
इसके अलावा जेनिफर ने अपना हेयरस्टाइल काफी सिंपल रखा. सिंगर ने सिर्फ पोनी टेल बनाई और एक खूबसूरत कैप को फ्लॉन्ट किया. मौके के हिसाब से उनका लुक सभी को पसंद आया.
कुछ तस्वीरों में जेनिफर की उंगली में नायाब अंगूठी भी देखने को मिली. उन्होंने अपनी इंडेक्स फिंगर में वो रिंग पहन रखी थी. इसके अलावा उन्होंने अपने हाथ में Pearls का बना खूबसूरत ब्रैसलेट भी पहन रखा था.