scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Inauguration Day: बाइडेन के शपथ समारोह में छाया लेडी गागा का लुक, PHOTOS

जो बाइडेन
  • 1/8

बुधवार को अमेरिका को जो बाइडेन के रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई हस्तियों में शिरकत की और अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता.

लेडी गागा
  • 2/8

इस लिस्ट में पॉप स्टार लेडी गागा का नाम आना लाजिमी है.  सिंगर ने अपने अलग ही अंदाज ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि उनका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी रहा.

लेडी गागा
  • 3/8

लेडी गागा ने बाइडेन के शपथ समारोह में अमेरिका का राष्ट्रगान गाया था. उनकी बुलंद आवाज में जब अमेरिका का राष्ट्रगान गाया गया, तब सभी सिर्फ उन्हें देखते रह गए.

Advertisement
लेडी गागा
  • 4/8

वैसे उस शपथ समारोह में लेडी गागा का लुक भी काफी चर्चा में रहा. सिंगर ने Schiaparelli Haute Couture स्टाइल का खूबसूरत गाउन फ्लॉन्ट किया था. सिंगर ने लाल रंग की लंबी स्कर्ट भी पहन रखी थी.

लेडी गागा
  • 5/8

गागा का ये लुक सभी को काफी पसंद आया. अब जितना ये लुक सुंदर लग रहा था, उसको संभालना उतना ही मुश्किल था. ऐसे में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जहां पर लेडी गागा को सीढ़ियों से उतरते वक्त मदद की गई.

लेडी गागा
  • 6/8

सिंगर ने अपनी आउटफिट पर एक कबूतर का बैच भी लगा रखा था. अब सोशल मीडिया पर तो उस बैच को लेकर काफी चर्चे हुए, लेकिन लेडी गागा के मुताबिक ये शांति का प्रतीक है.
 

लेडी गागा
  • 7/8

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बैच की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि ये Olive ब्रांच के साथ एक कबूतर है. उनकी आउटफिट पर गोल्डन कलर का ये बैच काफी जच रहा था.

लेडी गागा
  • 8/8

सिंगर का हेयरस्टाइल भी ध्यान खींचने वाला रहा. उन्होंने अपने बालों में ब्लैक कलर का रिबन बांध रखा था. वहीं गागा की रेड कलर की लिपस्टिक भी लुक को निखारने का काम कर रही थी.

Advertisement
Advertisement