scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं

जूल‍िया फॉक्स
  • 1/8

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Award/Oscar) विनर्स की घोषणा हो चुकी है. अवॉर्ड फंक्शन के बाद हर साल की तरह इस बार भी द वैन‍िटी फेयर 2022 ऑस्कर्स (The Vanity Fair 2022 After Party) आफ्टर पार्टी का आयोजन किया गया. इस आफ्टर पार्टी में सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक आउटफ‍िट में अपने जलवे ब‍िखेरे. एक्ट्रेस Julia Fox ने भी इवेंट में श‍िरकत की. उन्होंने आफ्टर पार्टी के लिए ड्रामेटिक लुक कैरी किया था. लेक‍िन जूल‍िया के इस लुक से ज्यादा उनके पर्स ने लोगों का ध्यान खींचा है. 

जूल‍िया फॉक्स
  • 2/8

जूल‍िया फॉक्स ने ऑस्कर आफ्टर पार्टी के लिए ऑफ शोल्डर ब्लैक लेदर ड्रेस पहनी थी. उनका यह फ्लोर स्वीप‍िंग, फुल लेदर ड्रेस Han Kjobenhavn के स्प्र‍िंग कलेक्शन 2022 का था. 

जूल‍िया फॉक्स
  • 3/8

इस लेदर ड्रेस के साथ जूल‍िया ने आंखों में सिग्नेचर चॉक ब्लैक लाइनर लगाया था. अपने आउटफ‍िट के साथ हाथ में लॉन्ग ग्लव्स और पर्स कैरी किया था. दिलचस्प बात ये है क‍ि जूल‍िया का यह ब्लैक पर्स, असल में इंसान के बाल से डेकोरेटेड था. 

Advertisement
जूल‍िया फॉक्स
  • 4/8

Kjobenhavn के मुताब‍िक यह ग्र‍िप ड्रेस, सेराम‍िक आर्ट‍िस्ट Naomi Gilon के साथ कोलाबोरेशन से बनाई गई थी. इस ड्रेस के गले में स्केलेटन हैंड डिजाइन, इसे डिफरेंट लुक दे रहा है. इसे देख ऐसा लग रहा है जैसे जूल‍िया की गर्दन किसी ने पकड़ रखी है. 

जूल‍िया फॉक्स
  • 5/8

जूल‍िया ने एक इंटरव्यू में अपने लुक और मेकअप पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया क‍ि उन्होंने अपना आई मेकअप खुद ही किया है. जूल‍िया ने अपने आउटफ‍िट के बारे में डिटेल नहीं दी पर इतना जरूर कंफर्म क‍िया क‍ि उनका क्लच ह्यूमन हेयर से बना है. 
 

जूल‍िया फॉक्स
  • 6/8

जूल‍िया ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कहां से शुरू करूं?@hankjobenhavn थैंक्यू मेरे फैशन के लिए. @vanityfair मुझे दोबारा बुलाने के लिए धन्यवाद, वाइब्स शानदार थे.'

जूल‍िया फॉक्स
  • 7/8

इसी के साथ उन्होंने अपने क्लच की भी थोड़ी ड‍िटेल दी है. वे आगे लिखती हैं- 'ये ह्यूमन हेयर बैग @charlielemindu की है!! मैंने @patmcgrathreal का मेकअप और @the_brownsisters_mb  ने मेरी हेयर स्टाइल‍िंग की है.' 

जूल‍िया फॉक्स
  • 8/8

Photos: @juliafox_official 

Advertisement
Advertisement