scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हाथ में जींस लेकर टू पीस में शॉपिंग करने निकलीं एक्ट्रेस Julia fox, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

जूलिया फॉक्स
  • 1/8

कान्ये वेस्ट की लेडी लव रही एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स ब्रेक अप के बाद से जब भी घर से निकलती हैं, सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. जूलिया ने शॉपिंग करने के लिए ऐसे कपड़ों को चुना जिसने हर किसी को शॉक में डाल दिया. जूलिया वैसे भी अपने बोल्ड और अजीब फैशन सेन्स के लिए जानी जाती है. लेकिन ऐसे कपड़ों में कभी कोई राशन खरीदने भी निकल सकता है, ये नहीं सोचा होगा.  

जूलिया फॉक्स
  • 2/8

जूलिया फॉक्स ने राशन खरीदने जाने के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव किया जो कि एक बेहद ही बोल्ड कदम कहा जाएगा. जूलिया ने कपड़ों के नाम पर अंडरवेअर का सेट पहना. मिस फॉक्स ने जीन्स को शॉपिंग बैग की इस्तेमाल किया. कई बार सेलेब्स अनोखा और कुछ अलग करने के चक्कर में ऐसा कर जाते हैं, जिससे लोग माथा पीट लेते हैं, कि फैशन के नाम पर ये क्या कर डाला.

जूलिया फॉक्स
  • 3/8

जूलिया के पूरे लुक का बात करें तो ब्लैक एंड व्हाइट कलर के अंडरगार्मेंट्स पेयर के साथ लॉन्ग डेनिम श्रग को कैरी किया है. जूलिया ने बाल खुले रखे हैं और मिनिमल मेकअप के साथ सन ग्लासेस को मैच किया है. जूलिया ने डेनिम लुक को पूरा करने के लिए डेनिम बूट्स भी कैरी किए हैं. बता दें कि ये बूट्स जूलिया को बेहद पसंद हैं, जिसका जिक्र वो खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर चुकी हैं. 

Advertisement
जूलिया फॉक्स
  • 4/8

फैशन में अपने बोल्ड चुनाव के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने आउटफिट की एक झलक दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों का एक सेट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा वाइब सिर्फ एपोकैलिप्स की तैयारी कर रहा है." जूलिया ने इस पोस्ट पर कमेंट्स को लिमिटेड रखा है. लेकिन तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 

जूलिया फॉक्स
  • 5/8

जूलिया के जींस को शॉपिंग बैग की तरह यूज करने पर लोगों ने अलग अलग रिएक्शन दिए. कई लोगों ने इसे फिजूल बताकर मजाक उड़ाया तो वहीं कई लोगों ने इसे एक बोल्ड स्टेप बताया और मिस फॉक्स के फैशन सेन्स की तारीफ की. जूलिया फॉक्स पहले भी इस तरह के अलग-अलग फैशन का एक्सपेरिमेंट करती आई हैं. ये पहली बार नहीं है जब वो इस तरह बाहर निकली हैं. 

जूलिया फॉक्स
  • 6/8

एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में रैपर कान्ये वेस्ट के साथ रिश्ते में होने के कारण सुर्खियां बटोरीं थीं, अब उसी रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद से अपने बोल्ड और अजीबो-गरीब फैशन सेन्स को लेकर सुर्खियों में हैं. महज 6 हफ्ते चले इस रिश्ते के टूट जाने के बाद से जूलिया ने अकसर ही कई कार्यक्रमों और आउटिंग में अपने स्टाइलिश लुक से सबको हैरान किया है. 

जूलिया फॉक्स
  • 7/8

देखने वालों के लिए ये भले ही झटके जैसा हो, लेकिन जूलिया अकसर ही ऐसे फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. और जिस बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस से फॉक्स अपने लुक को कैरी करती हैं, वो देखने लायक ही बनता है. जूलिया अकसर ही अपने क्रिएटेड लुक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जूलिया ने पहले भी अपनी जींस को काटकर टॉप बनाया था. इस लुक की तस्वीरें भी काफा वायरल हुई थी. 

जूलिया फॉक्स
  • 8/8

जूलिया फॉक्स 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं. फिलहाल अनकट जेम्स फेम एक्ट्रेस अपनी सिंगल लाइफ को एजॉय कर रही हैं. जूलिया ने उस वक्त सबका ध्यान खींच लिया था जब को कान्ये वेस्ट के साथ एक बड़े इवेंट में नजर आईं थीं. 

Advertisement
Advertisement