गायक जस्टिन बीबर ने अपने शरीर पर नया टैटू बनवाया है.
यह स्ट्रैटफोर्ड क्युलिटन हॉकी टीम का लोगो है, जिसे उन्होंने अपने बाएं कंधे पर बनवाया है.
वेबसाइट 'डिजीटलस्पाय डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बीबर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने दादाजी के सम्मान में यह टैटू बनवाया है.
बीबर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे दादाजी हर शुक्रवार रात मुझे स्ट्रैटफोर्ड क्युलिटन ले जाते थे. यह आपके लिए है दादाजी.’
इस टैटू को लॉस एंजलिस में बनवाया गया है.
बीबर ने ऑनलाइन फोटो शेयरिंग एवं सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी यह टैटू वाली तस्वीर डाली है.