scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हॉलीवुड एक्ट्रेस Kara Del Toro ने सिल्वर सी-थ्रू ड्रेस में उड़ाए होश, रिवीलिंग लुक वायरल

Kara Del Toro
  • 1/8

हॉलीवुड एक्ट्रेस Kara Del Toro ने अपने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर धमाका कर दिया है. Kara गुरूवार को वेस्ट हॉलीवुड में रेवॉल्वे सोशल क्लब का उद्घाटन करने पहुंची थीं. ऐसे में अब उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. 

Kara Del Toro
  • 2/8

इस आउटिंग पर Kara Del Toro ने लोगों को कल्पना करने के लायक नहीं छोड़ा और हद से ज्यादा बोल्ड आउटफिट में नजर आईं. Kara ने इस मौके पर सिल्वर कलर की सी-थ्रू ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्रा नहीं पहनी थी. ऐसे में Kara Del Toro ने अपने कर्व्स को खूब फ्लॉन्ट किया.

Kara Del Toro
  • 3/8

Kara Del Toro की इस साइड के एक साइड पर बड़े कटआउट्स थे, जिससे उनकी एक तरफ की बॉडी को देखा जा सकता था. ये ड्रेस पूरी तरह से बंधे हुए स्ट्रिंग्स पर टिकी थी. Kara ने अपनी ड्रेस को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. उनका यह अंदाज देखने लायक था.

Advertisement
Kara Del Toro
  • 4/8

इस इवेंट में Kara Del Toro अपनी एक दोस्त के साथ पहुंची थीं. 28 साल की Kara ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री ली थी. उन्होंने कैट वॉक करते हुए क्लब के एंट्रेंस पर जबरदस्त पोज दिए. उनकी अदाएं काफी दिलकश थीं. 

Kara Del Toro
  • 5/8

इस ड्रेस के अंदर Kara Del Toro ने जी-स्ट्रिंग को पहना था. इस सी थ्रू ड्रेस से मैच करते हुए Kara ने सिल्वर स्ट्रैपी हील्स पहनी थीं. एक्सेसरीज में उन्होंने हूप्स वाले ईयररिंग्स पहने थे. साथ ही छोटा-सा पिंक कलर का पर्स हाथ में लिया था. 

Kara Del Toro
  • 6/8

Kara Del Toro ने खुद भी कई फोटोज और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. Kara ने कार में राइड करते हुए भी अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुश नजर आ रही थीं. साथ ही अपने लुक की झलक दे रही थीं. 

Kara Del Toro
  • 7/8

इस इवेंट में Kara Del Toro के साथ किम कर्दाशियां, यूफोरिया के एक्टर Fezco, मॉडल Winnie Harlow और अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए थे. सभी को क्लब के मालिकों के साथ समय बिताते देखा गया था.

Kara Del Toro
  • 8/8

फोटो सोर्स: Kara Del Toro इंस्टाग्राम और गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement