scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

मॉडल ने 13 बार करवाई ब्रेस्ट की सर्जरी, किया सबसे बड़ा साइज होने का दावा, बॉयफ्रेंड-मां दोनों परेशान

केटी प्राइस
  • 1/9

हॉलीवुड की मॉडल केटी प्राइस इन दिनों अपने मंगेतर कार्ल वुड्स के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है. इस दौरान उन्होंने मंगेतर बोट ट्रिप का मजा लिया. ट्रिप के बीच केटी प्राइस ने बताया कि उनकी 13वीं ब्रेस्ट सर्जरी का रिजल्ट कैसा रहा था.

केटी प्राइस
  • 2/9

खबर है कि ग्लैमर मॉडल रहीं 43 साल की केटी प्राइस ने दिसंबर 2021 में अपनी लेटेस्ट बूब जॉब करवाई है. साथ ही उन्होंने पूरी बॉडी का liposuction यानी पूरे शरीर से एक्स्ट्रा फैट हटाना और बम फैट रिमूवल करवाया है. यह उन्होंने बेल्जियम के BeClinic से इस प्रोसीजर को करवाया है.

केटी प्राइस
  • 3/9

द मिरर की खबर के मुताबिक, केटी प्राइस का परिवार उनकी इस सर्जरी से बेहद डरा हुआ है. वह इस बात से भी निराश हैं कि सर्जन उनपर यह प्रोसीजर करने के लिए मान गए थे. उनसे जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'यह एकदम गैर जिम्मेदारी वाली बात भी है. सभी इससे काफी डरे हैं.'

Advertisement
केटी प्राइस
  • 4/9

केटी प्राइस की मां एमी ने पहले इस बात को माना था कि वह डरती हैं कि उनकी बेटी को body dysmphoria हो सकता है. संडे टाइम्स से बातचीत में केटी ने बताया, 'अब वो मुझे इस बारे में नहीं बताती है, क्योंकि उसे पता है कि अब उसपर गुस्सा करूंगी.' 

केटी प्राइस
  • 5/9

केटी प्राइस की मां का कहना यह भी है कि शायद केटी अपने आप को आकर्षक नहीं समझतीं. उन्होंने कहा, 'शायद वो इसलिए ऐसा करती है क्योंकि वो खुद को आकर्षक नहीं मानती. या फिर यह body dysmorphia है. दिक्कत की बात यह भी है कि उसकी यह सर्जरी फ्री होती हैं. तो कोई और भी है जो उसके नाम पर पैसा कमा रहा है.'

केटी प्राइस
  • 6/9

केटी प्राइस ने अपनी पहली ब्रेस्ट सर्जरी और liposuction, 18 साल की उम्र में करवाया था. इस सर्जरी में उन्होंने अपने बी कप के ब्रेस्ट को सी कप ब्रेस्ट साइज जितना बढ़वा लिया था. अब केटी प्राइस का बेस्ट साइज अभी तक का सबसे बड़ा साइज हो गया है. 

केटी प्राइस
  • 7/9

पिछले साथ केटी प्राइस, डॉक्टर प्रकेश नाम के सर्जन से मिली थीं. डॉक्टर प्रकेश ने ही केटी की पहली कॉस्मेटिक सर्जरी की थी. ऐसे में डॉक्टर ने केटी से कहा था कि अब वह कभी उनपर सर्जरी नहीं करेंगे.

केटी प्राइस
  • 8/9

इसके अलावा केटी प्राइस के मंगेतर कार्ल वुड्स ने भी उन्हें सर्जरी ना करवाने के लिए कहा है. उन्होंने ओके मैगजीन के साथ बातचीत में कहा था, 'यह समय आता है जब चीजें बहुत ज्यादा और फालतू में रिस्क लेने वाली हो जाती हैं. मुझे लगता है कि उनकी सर्जरी को रुकने की जरूरत है. आप बहुत ज्यादा प्लास्टिक लग सकते हैं.'

केटी प्राइस
  • 9/9

थाईलैंड के अपने हॉलिडे पर केटी प्राइस ने एक बेहद महंगा टैटू भी बनवाया है. केटी ने अपने एक पुराने टैटू पर लिली, डैफोडिल और हाइसिंथ जैसे फूलों का टैटू बनवाया है. 2017 में केटी ने शराब के नशे में एक हार्ट मॉनिटर का टैटू बनाया था. अब उसी टैटू को उन्होंने ढकवा दिया है. इस नए टैटू की कीमत 180 डॉलर यानी लगभग 14 हजार रुपए है.

Photo Source: Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement