'वोग' पत्रिका अक्टूबर के संस्करण के कवर पेज ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली का जलवा देखने को मिलेगा. हॉलीवुड की इस दिलकश अदाकारा के भले ही क्रिटिक्स बहुत ज्यादा कायल नहीं हो, लेकिन कीरा नाइटली के लिए बात यहीं खत्म नहीं होती.
कीरा को मशहूर नाटक ‘द मिसैंथ्रोपे’ पर बनी फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकरी के लिए प्रतिष्ठित लॉरेंसे ओलिवियर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया जा चुका है.
जिंदगी के 27 बसंत देख चुकीं नाइटली को बेहतरीन सहायक अभिनेत्री के उनके रोल के लिए यह नामांकन मिला था. हालांकि वह इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.
अभिनेत्री कीरा नाइटली का मानना है कि किसी महिला के लिए एक साथ दो लोगों से प्यार करना संभव है. इन दिनों कीरा गायक जेमी राइटन के साथ डेटिंग कर रहीं हैं.
कीरा 2005 में बनी 'प्राइड एंड प्रेजुडियस' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था, साथ ही 3 अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया था.
जेमी राइटन के पहले कीरा रूपर्ट फ्रेंड के साथ डेट कर चुकी हैं.