मां बनने का सपना हर महिला का होता है. हर महिला चाहती है कि वो अपने बच्चों और फैमिली के साथ खुशियों भरी जिंदगी गुजारे. आम तौर महिलाएं एक, दो या ज्यादा से ज्यादा तीन-चार बच्चों को जन्म देकर खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेमस अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस केके व्याट (Keke Wyatt) 11वीं बार मां बनने जा रही हैं.
Keke Wyat ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को यह गुड न्यूज दी है. उन्होंने बताया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और अपने 11वें बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
केके व्याट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटोज में सिंगर रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. ड्रेस के मिडिल में कटआउट डिजाइन है, जिससे वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
सबसे खास बात ये है कि केक व्याट के बेबी बंप पर ब्लैक कलर से फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है. रेड ड्रेस संग उन्होंने रेड लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है.
रेड ड्रेस..रेड लिपस्टिक और इस पर केके व्याट के ब्लॉन्ड मिडिल पार्टेड ओपन हेयर उनके लुक को काफी ड्रीमी बना रहे हैं. वे सभी फोटोज में डीवा लग रही हैं.
केके व्याट ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे पति जकारिया डेविड डेरिंग और मैं यह अनाउंस करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि व्याट फैमिली में एक और बच्चा आने वाला है. #Baby11 💋💋💋 . केके व्याट के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें 11वीं बार मां बनने पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनके लिए खुश हो रहे हैं.
केके व्याट तीन बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2018 में जकारिया डेविड से तीसरी शादी की थी. तीसरी शादी से पहले उनकी दो शादियां टूट गई थीं.
केके व्याट ने पहली शादी 18 साल की उम्र में की थी. लेकिन दोनों की शादी चल नहीं पाईं. साल 2009 में उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. पहली शादी से उनके 3 बच्चे हैं. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने Michael Jamar Ford से दूसरी शादी की थी. साल 2018 में वो अपने दूसरे पति से भी अलग हो गई थीं.
केके व्याट अब अपने तीसरे पति के साथ रहती हैं और दोनों अपने 11वें बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस खुशी के मौके पर हम भी कपल को ढेर सारी बधाइयां देते हैं.