scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Kendall Jenner की ब्रालेस मिरर सेल्फी ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, दो दिन पहले शेयर की थी न्यूड फोटो

केंडल जेनर
  • 1/8

सोशल मीड‍िया सेंसेशन केंडल जेनर अपनी सुपर ग्लैमरस फोटोज के चलते आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अपने इस ग्लैम इमेज को बरकरार रखते हुए उन्होंने एक बार फिर ब्रालेस मिरर सेल्फीज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनकी इन लेटेस्ट सेल्फीज में केंडल जेनर ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. 

केंडल जेनर
  • 2/8

केंडल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो ब्रालेस मिरर सेल्फीज पोस्ट की थी. पहली सेल्फी में वे रेड सी-थ्रू टॉप और ब्लैक स्कर्ट में नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में केंडल ब्लैक सी-थ्रू टॉप और अनबटन्ड शॉर्ट्स में अपनी सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. 

केंडल जेनर
  • 3/8

इन दोनों ही तस्वीरों में उन्होंने बेहद बोल्ड शॉट्स दिए हैं. केंडल की इन तस्वीरों को देख कोई भी क्लीन बोल्ड हो जाएगा. 

Advertisement
केंडल जेनर
  • 4/8

कुछ समय पहले केंडल जेनर ने ब्रालेस होने के प्रति अपना प्यार जाह‍िर किया था. उन्होंने कहा था- 'आपके कपड़ों के पीछे क्या है इसे दिखाना मुझे लगता है काफी कूल है चाहे वो क्यूट ब्रालेट हो या फिर आपकी स्क‍िन.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kendall (@kendalljenner)

केंडल जेनर
  • 5/8

दो दिन पहले भी केंडल ने ब‍िक‍िनी फोटोज के साथ अपनी न्यूड फोटो साझा की थी. इस फोटोशूट में केंडल का जलवा देखने लायक था. 

केंडल जेनर
  • 6/8

पिछले दिनों केंडल जेनर को मिलान फैशन वीक में प्राडा फॉल/विंटर 2022 रन अवे के लिए रैंप वॉक करते देखा गया था. उन्होंने स्पार्की ग्रे स्कर्ट को पफर जैकेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. 

केंडल जेनर
  • 7/8

दोस्तों और फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए थे. किसी ने उन्हें 'परफेक्शन' कहा तो किसी ने उन्हें ट्रू मॉडल कहकर कॉम्प्लीमेंट किया. उनके इस पोस्ट पर 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे.  

केंडल जेनर
  • 8/8

Photos: Getty Images/@kendalljenner_official

Advertisement
Advertisement