scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाश‍ियां ने पहने OM ईयररिंग्स, यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी

किम कर्दाश‍ियां
  • 1/8

टीवी स्टार, एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन मोगल किम कर्दाश‍ियां बिलिनेयर पर्सनैलिटी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी वह इसी के जरिए फैन्स को देती हैं. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 2/8

एक बार फिर किम कर्दाश‍ियां सुर्खियों में आ चुकी हैं. दरअसल, उन पर कल्चर को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. 'कीपिंग अप विद द कर्दाश‍ियां' डीवा ने हाल ही में खुद की स्टनिंग फोटोज शेयर कीं, जिसमें उन्होंने कानों में ओम् के ईयररिंग्स पहने हुए हैं. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 3/8

किम कर्दाश‍ियां को ऐसा करने के चलते ट्रोल किया जा रहा है. 40 साल की इस एक्ट्रेस की कल्चर सिंबल के चलते खरी-खोटी सुनाई जा रही है. यूजर्स का कहना है कि किम कर्दाश‍ियां ने जो ईयररिंग्स पहने हैं वह एक कल्चरल सिंबल है, जिसे एक्सेस्सरी के तौर पर नहीं पहना जा सकता है. 

Advertisement
किम कर्दाश‍ियां
  • 4/8

किम कर्दाश‍ियां ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह पिंक कलर के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. रेड बॉडीकॉन ड्रेस के साथ उन्होंने प्रिंटेड ब्लेजर कैरी किया हुआ है. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 5/8

साथ ही बेज कलर के लंबे नेल्स से नेल एक्स्टेंशन कराया हुआ है. किम कर्दाश‍ियां ने हैवी मेकअप के साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बांधा हुआ है. फैन्स किम कर्दाश‍ियां की इन फोटोज पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 6/8

एक यूजर ने लिखा, "ओम् साइन एक कल्चर का अहम सिंबल है और आप इसे एक्सेस्सरी के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं? यह ठीक बात नहीं है." एक और यूजर ने लिखा कि कब सेलिब्रिटीज एक कल्चरल सिंबल को इस्तेमाल करना बंद करेंगे. शर्मनाक है यह. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 7/8

पिछले साल 2020 में किम कर्दाश‍ियां मांग टीका और हाथों में सोनू की चूड़ियां पहनकर फोटोशूट कराने को लेकर ट्रोल हुई थीं. एक्ट्रेस कई बार कल्चर को मद्देनजर रखते हुए ट्रोल हो चुकी हैं. 

किम कर्दाश‍ियां
  • 8/8

इस समय किम कर्दाश‍ियां तलाक के मुद्दे के बीच फंसी हैं. किम कर्दाश‍ियां और कान्ये वेस्ट ने 19 फरवरी को तलाक की अर्जी दाखिल की थी. इनके चार बच्चे हैं. कान्ये वेस्ट ने किम कर्दाश‍ियां से बच्चों की जॉइंट कस्टडी की डिमांड की है. 

Advertisement
Advertisement