टीवी स्टार, एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन मोगल किम कर्दाशियां बिलिनेयर पर्सनैलिटी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी वह इसी के जरिए फैन्स को देती हैं.
एक बार फिर किम कर्दाशियां सुर्खियों में आ चुकी हैं. दरअसल, उन पर कल्चर को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियां' डीवा ने हाल ही में खुद की स्टनिंग फोटोज शेयर कीं, जिसमें उन्होंने कानों में ओम् के ईयररिंग्स पहने हुए हैं.
किम कर्दाशियां को ऐसा करने के चलते ट्रोल किया जा रहा है. 40 साल की इस एक्ट्रेस की कल्चर सिंबल के चलते खरी-खोटी सुनाई जा रही है. यूजर्स का कहना है कि किम कर्दाशियां ने जो ईयररिंग्स पहने हैं वह एक कल्चरल सिंबल है, जिसे एक्सेस्सरी के तौर पर नहीं पहना जा सकता है.
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 23, 2021
किम कर्दाशियां ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह पिंक कलर के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. रेड बॉडीकॉन ड्रेस के साथ उन्होंने प्रिंटेड ब्लेजर कैरी किया हुआ है.
साथ ही बेज कलर के लंबे नेल्स से नेल एक्स्टेंशन कराया हुआ है. किम कर्दाशियां ने हैवी मेकअप के साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बांधा हुआ है. फैन्स किम कर्दाशियां की इन फोटोज पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "ओम् साइन एक कल्चर का अहम सिंबल है और आप इसे एक्सेस्सरी के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं? यह ठीक बात नहीं है." एक और यूजर ने लिखा कि कब सेलिब्रिटीज एक कल्चरल सिंबल को इस्तेमाल करना बंद करेंगे. शर्मनाक है यह.
When will celebrities learn to stop fucking appropriating sacred symbols and practices. Absolutely shameful 🤮 https://t.co/bBc4zkf3Fu
— Ree ஓம (@ureeshah_m) May 25, 2021
The Aum sign is a scared symbol to Hindus , and you get her using it as an accessory? This ain’t it. https://t.co/OjABBt6pua
— yashay. (@SinghYashay) May 25, 2021
She really out here appropriating culture and religion like it's a hobby. do some basic research the Om symbol is scared and it's not anaesthetic.
— lue🍒 (@folkwhore13) May 23, 2021
Can Westerners for once respect other cultures?? ॐ is a religious symbol, not your aesthetic 😩
— smooth like jimin (@bitchesstaygold) May 23, 2021
पिछले साल 2020 में किम कर्दाशियां मांग टीका और हाथों में सोनू की चूड़ियां पहनकर फोटोशूट कराने को लेकर ट्रोल हुई थीं. एक्ट्रेस कई बार कल्चर को मद्देनजर रखते हुए ट्रोल हो चुकी हैं.