scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

सेक्स टेप लीक कराने से लेकर वैम्पायर फेशियल तक, कंट्रोवर्सी में रहती हैं किम कर्दाशियां

किम कर्दाश‍ियां
  • 1/10

पॉपुलर हॉलीवुड पर्सनालिटी क‍िम कर्दाश‍ियां और कान्ये वेस्ट शादी के सात साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. अपनी तलाक की वजह से किम चर्चा में हैं. लेक‍िन तलाक से पहले भी किम कई वजह से सुर्ख‍ियों में रह चुकी हैं. कभी उनका सेक्स टेप लीक तो कभी वैंपायर फेश‍ियल लुक विवाद में रह चुका है.

Photo: Getty Images
 

किम कर्दाश‍ियां
  • 2/10

किम कर्दाश‍ियां का वैंपायर फेश‍ियल लुक चर्चा में रहा था. इस वैंपायर फेश‍ियल लुक के लिए किम ने अपने हाथ से खून लेकर उसे नीडल्स के जर‍िए चेहरे पर इंजेक्ट किया था. उनका यह डरावना लुक काफी वायरल हुआ था. 

Photo: Instagram

किम कर्दाश‍ियां
  • 3/10

उनका अगला विवाद एक प्रमोशनल स्टंट की वजह से हुआ था. उन्होंने 2018 में एक एपेटाइट सप्रेशन लॉलीपॉप का प्रमोशन शुरू किया था. 

Photo: Instagram 

Advertisement
किम कर्दाश‍ियां
  • 4/10

किम ने अपनी एक फोटोशॉप इमेज पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने स्नेक प्र‍िंट हेयर फोटोशूट करवाया था. उनका यह फोटोशॉप इमेज बुरी तरह से फेल हो गया था. 

Photo: Instagram

किम कर्दाश‍ियां
  • 5/10

मॉर्निंग सिकनेस पिल को लेकर भी किम कर्दाश‍ियां कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं. उन्होंने इन दवाईयों का प्रमोशन किया था जिसे कभी FDA का अप्रूवल ही नहीं मिला. इसके लिए किम को बहुत बुरा-भला कहा गया था. 

Photo: Instagram

किम कर्दाश‍ियां
  • 6/10

किम ने खुद की एक तस्वीर वर्ज‍िन मैरी के तौर पर शेयर की थी. उन्होंने ऐसा ग्लास एनक्लोज्ड चर्च कैंडल बेचने के लिए किया था.  लोगों ने कहा था कि किम का ये नजर‍िया अपमानजनक है.  

Photo: Instagram

किम कर्दाश‍ियां
  • 7/10

किम कर्दाश‍ियां ने हैलोवीन के लिए Aaliyah का लुक लिया था. दरअसल,  Aaliyah के लुक में किम ने खुद को ब्लैक महिला के रूप में दर्शाया था. इसके लिए किम को काफी ट्रोल किया गया था. बाद में किम ने माफी मांगी थी. 

Photo: Instagram

किम कर्दाश‍ियां
  • 8/10

किम कर्दाश‍ियां तस्वीरों के अलावा न्यूड मास्क की वजह से भी विवादों में रही हैं. उन्होंने मास्क के पांच शेड्स को 'न्यूड्स' के नाम से प्रमोट किया था. इन न्यूड मास्क प्रमोशंस में ब्लैक मॉडल को दिखाने की वजह से किम को विरोध का सामना करना पड़ा था. 

Photo: Getty Images

किम कर्दाश‍ियां
  • 9/10

किम कर्दाश‍ियां का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सी उनके सेक्स टेप लीक को लेकर हुआ था. किम अपने बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड रे जे के साथ गईं थी जब उन्होंने अपना इंटीमेट मोमेंट भी कैमकॉर्डर में कैप्चर किया था. उनका यह टेप एडल्ट फिल्म कंपनी ने पब्ल‍िश कर दिया था, जिसपर किम ने सफाई दी थी कि उन्होंने इसके डिस्ट्रीब्यूशन की इजाजत नहीं दी थी. 

Photo: Getty Images

Advertisement
किम कर्दाश‍ियां
  • 10/10

बात करें किम कर्दाश‍ियां और कान्ये वेस्ट की तो दोनों ने 2014 में शादी की थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. पिछले काफी समय से उनके रिश्तों में खटास की चर्चा है. 

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement