पॉपुलर हॉलीवुड पर्सनालिटी किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट शादी के सात साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. अपनी तलाक की वजह से किम चर्चा में हैं. लेकिन तलाक से पहले भी किम कई वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं. कभी उनका सेक्स टेप लीक तो कभी वैंपायर फेशियल लुक विवाद में रह चुका है.
Photo: Getty Images
किम कर्दाशियां का वैंपायर फेशियल लुक चर्चा में रहा था. इस वैंपायर फेशियल लुक के लिए किम ने अपने हाथ से खून लेकर उसे नीडल्स के जरिए चेहरे पर इंजेक्ट किया था. उनका यह डरावना लुक काफी वायरल हुआ था.
Photo: Instagram
उनका अगला विवाद एक प्रमोशनल स्टंट की वजह से हुआ था. उन्होंने 2018 में एक एपेटाइट सप्रेशन लॉलीपॉप का प्रमोशन शुरू किया था.
Photo: Instagram
किम ने अपनी एक फोटोशॉप इमेज पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने स्नेक प्रिंट हेयर फोटोशूट करवाया था. उनका यह फोटोशॉप इमेज बुरी तरह से फेल हो गया था.
Photo: Instagram
मॉर्निंग सिकनेस पिल को लेकर भी किम कर्दाशियां कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं. उन्होंने इन दवाईयों का प्रमोशन किया था जिसे कभी FDA का अप्रूवल ही नहीं मिला. इसके लिए किम को बहुत बुरा-भला कहा गया था.
Photo: Instagram
किम ने खुद की एक तस्वीर वर्जिन मैरी के तौर पर शेयर की थी. उन्होंने ऐसा ग्लास एनक्लोज्ड चर्च कैंडल बेचने के लिए किया था. लोगों ने कहा था कि किम का ये नजरिया अपमानजनक है.
Photo: Instagram
किम कर्दाशियां ने हैलोवीन के लिए Aaliyah का लुक लिया था. दरअसल, Aaliyah के लुक में किम ने खुद को ब्लैक महिला के रूप में दर्शाया था. इसके लिए किम को काफी ट्रोल किया गया था. बाद में किम ने माफी मांगी थी.
Photo: Instagram
किम कर्दाशियां तस्वीरों के अलावा न्यूड मास्क की वजह से भी विवादों में रही हैं. उन्होंने मास्क के पांच शेड्स को 'न्यूड्स' के नाम से प्रमोट किया था. इन न्यूड मास्क प्रमोशंस में ब्लैक मॉडल को दिखाने की वजह से किम को विरोध का सामना करना पड़ा था.
Photo: Getty Images
किम कर्दाशियां का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सी उनके सेक्स टेप लीक को लेकर हुआ था. किम अपने बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड रे जे के साथ गईं थी जब उन्होंने अपना इंटीमेट मोमेंट भी कैमकॉर्डर में कैप्चर किया था. उनका यह टेप एडल्ट फिल्म कंपनी ने पब्लिश कर दिया था, जिसपर किम ने सफाई दी थी कि उन्होंने इसके डिस्ट्रीब्यूशन की इजाजत नहीं दी थी.
Photo: Getty Images