scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Kim Kardashian ने ब्लैक लेदर बिकिनी में किया नाइट स्विम, इंटरनेट पर लगी आग, Photos

किम कर्दाशियां
  • 1/10

हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां फैंस के होश उड़ाने में कभी कमी नहीं छोड़ती हैं. किम कर्दाशियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब किम कर्दाशियां नाइट स्विम पर निकल गई हैं.  

किम कर्दाशियां
  • 2/10

किम कर्दाशियां ने अपनी कुछ बेमिसाल और सेक्सी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में वह रात के समय स्विमिंग पूल में समय बिताती नजर आ रही हैं. किम ने ब्लैक कलर की लेदर बिकिनी को पहना हुआ. 

किम कर्दाशियां
  • 3/10

अंधेरे में पूल में एन्जॉय करती किम कर्दाशियां का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. यह उनके बाकी लुक्स से काफी अलग भी है. किम ने ब्लैक बिकिनी के साथ ग्लव्स भी पहने हैं और आंखों पर काला चश्मा भी लगाया है. उनकी ये अदा देखने लायक है.

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/10

इससे पहले किम कर्दाशियां ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में किम कर्दाशियां काफी अच्छी लग रही थीं. उन्होंने बेबी ब्लू कलर के जिम वेयर को पहना हुआ था.

किम कर्दाशियां
  • 5/10

किम कर्दाशियां इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्स हसबेंड कान्ये 'ये' वेस्ट से तलाक लेने में किम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने कोर्ट से लीगली सिंगल होने की इजाजत देने मांग की थी. 

किम कर्दाशियां
  • 6/10

तलाक के साथ किम कर्दाशियां अपने अफेयर के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं. 41 साल की किम कर्दाशियां, 28 साल के एक्टर और कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 7/10

दोनों की मुलाकात अमेरिकन शो सैटरडे नाईट लाइव के दौरान हुई थी. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और छुट्टियों पर जाते देखा जाता है. किम के एक्स पति कान्ये इस रिश्ते से बेहद खफा हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी नाराजगी को जाहिर भी किया था. 

किम कर्दाशियां
  • 8/10

किम कर्दाशियां और कान्ये 'ये' वेस्ट की शादी साल 2014 में हुई थी. 6 सालों तक साथ रहने के बाद किम ने कान्ये से 2021 में किम ने कान्ये से अलग होने का ऐलान किया था और कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी.

किम कर्दाशियां
  • 9/10

किम कर्दाशियां अपनी जिंदगी में भले ही आगे बढ़ गई हैं, लेकिन कान्ये अभी भी उन्हें वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. दोनों के चार बच्चे हैं, जिनके नाम नॉर्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और सालम वेस्ट है. 

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 10/10

फोटो सोर्स: @kimkardashian / किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement