रियलिटी स्टार किम कार्दाशियन ने हाल में एक बेहद उत्तेजक फोटोशूट करवाया है.
किम कार्दाशियन ने काले रंग की स्विमसूट पहनकर फोटोशूट करवाया है.
31 वर्षीय इस रियलिटी स्टार ने हॉट फोटोशूट के वक्त शरीर से चिपकी हुई काले रंग की स्विमसूट पहन रखी थी.
किम कार्दाशियन ने स्विमसूट पहनकर समंदर के किनारे रेत पर लेटकर बहुत ही उत्तेजक पोज दिए.
किम ने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी अपलोड की हैं.
हवाई में सागर किनारे आने के बाद किम का मन फोटाशूट के लिए मचल उठा. किम ने बिकिनी में ही अपने बेपनाह हुस्न के दर्शन करवा दिए.
पिछले दिनों किम और उनके ब्वॉयफ्रेंड कायने वेस्ट हवाई में सागर किनारे धूप का मजा लेने के लिए पहुंचे थे.