किम कर्दाशियां अपने फैशनेबल लुक्स के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें अपने हेवी वेट लॉस के बाद पेरिस फैशन वीक में बैकलेस बॉडीसूट में अपना फिगर फ्लॉन्ट करते देखा गया था. ब्लैक कलर के इस बॉडीसूट में किम कर्दाशियां गॉर्जियस और स्टनिंग लग रही थीं.
किम के इस बॉडीसूट ने तो लोगों का ध्यान खींचा ही, पर उनके इस आउटफिट की कीमत भी लोगों के लिए एक्साइटिंग टॉपिक बना हुआ है. दरअसल किम ने बैकलेस बॉडीसूट के साथ Balenciaga Panta leggings पहनी थी जिसकी कीमत लाखों में है.
किम ने विंटेज इंस्पायर्ड ग्राफिक प्रिंटेड बॉडीसूट के साथ 23000 Franc (भारतीय करेंसी के अनुसार 1,87,945 रुपये) का लेगिंग्स पहना था. किम के लेगिंग्स की कीमत में तो कोई आराम से सात दिनों का ट्रिप एंजॉय कर सकता है.
किम ने अपने हेयरस्टाइल को प्लेटिनम ब्लॉन्ड लॉक्स स्टाइल दिया था. मेकअप में उन्होंने पिंक ब्लशर के साथ अपने चीकबोन्स हाईलाइट किए थे और न्यूड ग्लॉस लिपस्टिक लगाई थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक फर हैंडबैग कैरी किया था.
किम के साथ उनकी बड़ी बेटी नॉर्थ भी साथ थीं. नॉर्थ ने भी अपनी मां की तरह फैशन का ख्याल रखा था. मां किम का हाथ पकड़े नॉर्थ भी मिनी फैशनिस्टा से कम नहीं लग रही थीं. नॉर्थ ने Balenciaga टी-शर्ट के साथ ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट, चंकी Braids और ओवरसाइज सनग्लासेज पहने थे.
पिछले दिनों किम ने मेट गाला में Marilyn Monroe की आइकॉनिक ड्रेस की हुबहू कॉपी पहनकर हलचल मचा दी थी. उन्होंने इसके लिए 16lbs वजन घटाया था.
उन्होंने Today Show में इस बात का खुलासा किया था कि Marilyn Monroe की ड्रेस में फिट होने के लिए उन्हें बाद में और 5lbs वजन कम करना पड़ा था, जिसके बाद उनका टोटल वेट लॉस 21lbs हुआ था.