scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

सिर से पैर तक लेदर के आउटफिट में नजर आईं किम कर्दाशियां, फोटोज हुईं वायरल

किम कर्दाशियां
  • 1/8

किम कर्दाशियां एक बार फिर अपने स्टाइल से बोल्ड स्टेटमेंट दे रही हैं. 40 साल की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां को न्यूयॉर्क में देखा गया था. इस मौके पर किम ने Balenciaga के लेदर आउटफिट को पहना हुआ था. 

किम कर्दाशियां
  • 2/8

किम कर्दाशियां के इस आउटफिट की बात करें तो यह सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह लेदर से बना हुआ था. किम के इस आउटफिट में ट्रेंच कोट, मैचिंग ग्लव्स, पैन्ट्स और हील्स थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे चेहरे को भी मैचिंग मास्क से ढका हुआ था. 

किम कर्दाशियां
  • 3/8

किम कर्दाशियां ने इस आउटफिट को पहने हुए फोटोशूट भी करवाया है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. किम मेट गाला से पहले न्यूयॉर्क में पहुंची हैं. उन्हें अपने हटके आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. 

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/8

ऐसे एक सेम लुक को किम कर्दाशियां ने पिछले महीने भी कैरी किया था. वह अपने पूर्व पति कान्ये वेस्ट के Donda इवेंट के लिए एटलांटा पहुंची थीं. किम ने उस समय भी फुल फेस मास्क के साथ नई हाई बूट्स, स्किन टाइट पैन्ट्स, लॉन्ग स्लीव वाला टॉप पहना था. 

किम कर्दाशियां
  • 5/8

किम कर्दाशियां की ही तरह कान्ये वेस्ट ने भी Balenciaga के सेम आउटफिट को पहना था. हालांकि उन्होंने अपने आउटफिट के साथ बुलेट प्रूफ वेस्ट भी पहनी थी. इस वेस्ट पर उनकी नई एल्बम Donda का नाम लिखा हुआ था. 

किम कर्दाशियां
  • 6/8

बता दें कि किम कर्दाशियां को अपने अलग लुक्स और विवादित जिंदगी के लिए जाना जाता है. वह हर साल मेट गाला में कुछ अलग लुक में दिखती हैं. ऐसे में फैंस को इंतजार यह देखने का है कि किम इस बार क्या अलग करने वाली हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 7/8

किम कर्दाशियां के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने इसी साल पति कान्ये वेस्ट से तलाक की अर्जी डाली है. किम के पास चार बच्चे हैं, जिनका नाम नार्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और सालम वेस्ट है.  

किम कर्दाशियां
  • 8/8

फोटो सोर्स: किम कर्दाशियां इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement