scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

नाक में नथ, गले में चोकर पहने नजर आईं Kim Kardashian, न्यूड ड्रेस ने उड़ाए सबके होश

किम कर्दाशियां
  • 1/9

हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी पर्सनालिटी और बिजनेसपर्सन किम कर्दाशियां को अपने फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. किम एक से बढ़कर एक रिस्की आउटफिट में नजर आती हैं. उनकी स्टाइल के चर्चे भी हर तरफ होते है. 

किम कर्दाशियां
  • 2/9

हाल ही में Paris Haute Couture Week 2022 हुआ. इस इवेंट में भी किम कर्दाशियां एकदम जबरदस्त अंदाज में पहुंची थीं. इस इवेंट के लिए किम कर्दाशियां ने बॉडी फिट पिनस्ट्राइप ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस की नेकलाइन काफी डीप थी और इसमें न्यूड ब्रेस्ट कप्स लगे हुए थे.

किम कर्दाशियां
  • 3/9

माना जा रहा है कि किम कर्दाशियां ने अपने इस लुक को आइकॉनिक सिंगर मैडोना से कॉपी किया था. मैडोना ने 1992 के amfAR फैशन शो में ऐसी ही एक ड्रेस पहनी थी. हालांकि वह इससे ज्यादा खुली थी. उस ड्रेस को डिजाइनर Jean Paul Gaultier ने बनाया था. 

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/9

मैडोना की ड्रेस की बात करें, तो उन्होंने भी पिनस्ट्राइप ड्रेस को पहना था. लेकिन किम की तरह उनके ड्रेस में ब्रेस्ट कप नहीं थे, बल्कि ब्लैक हार्नेस लगी थी. ऐसे में उनके ब्रेस्ट ड्रेस में देखे जा सकते थे. उस ड्रेस को पहनकर मैडोना ने रैंप वॉक किया था, जिसपर काफी विवाद भी हुआ था.

किम कर्दाशियां
  • 5/9

अपनी इस खूबसूरत ड्रेस को किम कर्दाशियां ने स्टाइलिश अंदाज में एक्सेसराइज किया था. उन्होंने इसके बाद चंकी चोकर, थिक सिल्वर रिस्ट कफ, चेन वाली नोज रिंग और ब्लैक सनग्लासेज पहने थे. उनके स्टाइल को उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट ने भी कॉपी किया.

किम कर्दाशियां
  • 6/9

किम कर्दाशियां के साथ इस इवेंट में उनकी 9 साल की बेटी नॉर्थ वेस्ट पहुंची थीं. दोनों मां-बेटी ने एक जैसी ड्रेस को पहना था. नॉर्थ ने भी मां किम की तरह चेन वाली नोज रिंग पहनी और काला चश्मा लगाया था. दोनों का लुक वायरल है.

किम कर्दाशियां
  • 7/9

नॉर्थ वेस्ट अपने एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. पेरिस के इस इवेंट में किम कर्दाशियां और नॉर्थ साथ बैठकर रैंप वॉक देख रहे थे, जब अचानक स्टार किड ने एक साइन उठाकर कैमरा को दिखाया. इसपर 'स्टॉप' लिखा हुआ था. नॉर्थ का यह वीडियो अब वायरल हो गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bluecra_z (@bluecra_z)

किम कर्दाशियां
  • 8/9

किम ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि उनकी 9 साल की पैपराजी के लगातार उसकी फोटो खींचने से परेशान थी. इसी के चलते नॉर्थ ने अपने इनविटेशन कार्ड पर 'स्टॉप' लिखकर पैपराजी से उनकी फोटो लेने के लिए मना किया और फैशन शो पर ध्यान देने का इशारा किया.

किम कर्दाशियां
  • 9/9

फोटो सोर्स: किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @kimkardashian

Advertisement
Advertisement
Advertisement