scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

13 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग बीच पर चिल कर रहीं किम कर्दाशियां, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

किम कर्दाशियां
  • 1/8

हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां इन दिनों प्यार में हैं. पति कान्ये वेस्ट से अलग होने के बाद किम की जिंदगी में कॉमेडियन पीट डेविडसन आए हैं, जिनके साथ वह जिंदगी के मजे ले रही हैं. किम और पीट साथ मिलकर ढेर सारा रोमांटिक टाइम बिता रहे हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 2/8

किम कर्दाशियां ने कुछ समय पहले ही पीट डेविडसन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीट के साथ फोटो शेयर की थी और फिर वह मेट गाला 2022 में उनके साथ पहुंची थीं. अब किम और पीट साथ में चिल कर रहे हैं.

किम कर्दाशियां
  • 3/8

पीट डेविडसन और किम कर्दाशियां साथ मिलकर बीच पर छुट्टी मना रहे हैं. ऐसे में किम ने अपनी और पीट की बेहद रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में कपल को Kiss करते हुए भी देखा जा सकता है.

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/8

तस्वीरों में किम कर्दाशियां को ब्लैक बिकिनी में देखा जा सकता है. वह अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही पीट के साथ कयाकिंग और नजारों का मजा भी लेती दिख रही हैं.

किम कर्दाशियां
  • 5/8

किम के साथ पीट डेविडसन भी मैचिंग ब्लैक स्विम शॉर्ट्स नजर आ रहे हैं. उन्होंने साथ में मैचिंग शर्ट भी पहनी थी. साथ ही किम ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह खुशी से हाथ उठाए पोज कर रही हैं.

किम कर्दाशियां
  • 6/8

41 साल की किम और 28 साल के पीट की पहली मुलाकात हॉलीवुड के फेमस शो 'सैटरडे नाईट लाइव' पर हुई थी. किम पहली बार इस शो को होस्ट करने गई थीं और पीट डेविडसन पिछले 8 सालों से वहां काम कर रहे थे. दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदली थी.

किम कर्दाशियां
  • 7/8

कुछ समय पहले किम कर्दाशियां ने पहली बार पीट डेविडसन संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि पीट संग उनका रिश्ता कैजुअल शुरू हुआ था, हालांकि उन्हें अंदाजा नहीं था कि कॉमेडियन उनकी जिंदगी में इतने जरूरी बन जाएंगे.

किम कर्दाशियां
  • 8/8

पीट डेविडसन को डेट करने से पहले किम कर्दाशियां, रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी थीं. दोनों 2021 में अलग हुए हैं. कान्ये संग किम के चार बच्चे, दो बेटे और दो बेटियां हैं. किम एक फेमस और सक्सेसफुल बिजनेसपर्सन भी हैं.

फोटो सोर्स: किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement