scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

पिंक बिकिनी में नजर आया Kim Kardashian का ग्लैमरस लुक, फैन्स बोले- Lovely

किम कर्दाशियां
  • 1/9

हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां को अपने अलग अंदाज और लग्जरी से भरी जिंदगी के लिए जाना जाता है. साथ ही विवादों के साथ किम का पुराना रिश्ता रहा है. किम कर्दाशियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपनी जिंदगी की झलक देती रहती हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 2/9

अब किम कर्दाशियां ने अपनी पिंक बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही कुछ पिंक नाइटसूट में भी हैं, जिनमें किम काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 3/9

न्यूड मेकअप और बालों को खुला रखने के साथ किम अपने ड्रॉइंगरूम में सोफे पर खड़े होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए किम ने कैप्शन में लिखा, "नए स्किम्स आ चुके हैं. अगर आप वैलेंटाइन्स डे के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं." 

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/9

दरअसल, स्किम्स, किम कर्दाशियां का एक क्लोदिंग ब्रैंड हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर इसे एंडॉर्स करती नजर आती हैं. किम कर्दाशियां ट्रोल्स के भी निशाने पर आने से नहीं चूकती हैं. अभी तक 31 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 5/9

किम कर्दाशियां के 284 मिलियन फॉलोअर्स हैं. किम बिकिनी फोटोज के अलावा हॉलीवुड के फेमस रैपर और पति कान्ये वेस्ट से तलाक को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 6/9

किम ने 6 साल साथ कान्ये वेस्ट संग रहने के बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने फरवरी 2021 में तलाक की अर्जी डाली थी. इस अर्जी के जवाब में कान्ये ने किम संग अपने बच्चों की शेयर कस्टडी की मांग की है. 

किम कर्दाशियां
  • 7/9

किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट के चार बच्चे हैं. इनमें दो बेटियां- 7 साल की नॉर्थ और 3 साल की शिकागो और दो बेटे- 5 साल के सेंट और 2 साल के सालम हैं. किम शुरू से ही कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रही हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 8/9

किम कर्दाश‍ियां की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी उनके सेक्स टेप लीक को लेकर रही है. किम अपने बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड रे जे के साथ गई थीं, जब उन्होंने अपना इन्टीमेट मोमेंट भी कैमकॉर्डर में कैप्चर किया था. 

किम कर्दाशियां
  • 9/9

किम का यह टेप एडल्ट फिल्म कंपनी ने पब्ल‍िश कर दिया था, जिसपर किम ने सफाई दी थी कि उन्होंने इसके डिस्ट्रीब्यूशन की इजाजत नहीं दी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement