किम कर्दाशियां एक फेमस सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं. किम ने एक अमेरिकन रियलिटी टीवी शो में काम किया है, जो कि उनकी ही जिंदगी पर बेस्ड है. कीपिंग अप विद कर्दाशियन. किम ने कई ब्रान्ड्स के लिए मॉडलिंग की है. इन सब के बावजूद किम अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी फेमस रहती हैं.
हाल ही में किम का अपने बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन से ब्रेकअप हुआ है. हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन खबरें हैं कि इन दोनों ने लॉन्ग डिस्टेंस की वजह से अलग होने का फैसला लिया है. किम और पीट ने एक दूसरे को 9 महीने तक डेट किया है. आइये आपको बताते हैं किम के बाकी रिलेशनशिप के बारे में...
पीट डेविडसन से पहले किम कान्ये वेस्ट के साथ शादीशुदा जिंदगी गुजार रही थीं. माना जाता है कि किम पीट से तब मिली थीं, जब वो कान्ये को तलाक देने वाली थीं. कान्ये एक रैपर हैं और कपल के इस शादी से 4 बच्चे हैं. किम और कान्ये का रिश्ता 7 साल चला था. किम और कान्ये ने 2014 में इटली में शादी की थी.
किम मे डेमस थॉमस से 2000 में शादी की थी. इनकी शादी महज चार साल ही चल पाई थी और 2004 में इनका तलाक हो गया था. डेमस एक सिंगर हैं. किम तब 19 साल की थीं जब इनकी शादी हुई थी. किम ने तलाक का कारण डेमस का वायलेंट नेचर बताया था. डेमस किम के पहले पति थे.
क्रिस एक अमेरिकन बास्केटबॉल प्लेयर हैं. क्रिस किम के दूसरे पति हैं. 2011 में इनका रिश्ता सिर्फ 72 दिन चला था. इस शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट तक बताया जाता है. इस शादी पर दोनों ने करीब 10 मिलियन डॉलर खर्च किए थे.
किम का नाम निक लैकी के साथ भी जोड़ा जाता है. 2006 में निक का जेसिका सिम्पसन के साथ हाई प्रोफाइल तलाक हुआ था. जिसके बाद दोनों के डेट करने की खबरें आई थीं. निक आज भी यही कहते हैं कि वो एक पब्लिसिटी स्टंट था, किम ने उनका इस्तेमाल किया था.
निक कैनन और किम ने एक दूसरे को 2006 से 2007 तक डेट किया. इन दोनों के अलग होने की वजह किम के सेक्स टेप को माना जाता है. निक इससे पहले मारिया कैरे के साथ शादी में थे, दोनों के बच्चे भी हैं. निक को किम से काफी लगाव था, उन्होंने कहा था कि किम ने मेरा दिल तोड़ा है.
किम के पॉपुलर होने की शुरुआत ही रे जे के साथ हुई थी. रे एक रैपर हैं लेकिन ज्यादातर इन्हें किम के साथ लीक हुए सेक्स टेप की घटना से जाना जाता है. रे पर इल्जाम थे कि 2007 में किम से ब्रेकअप के बाद उन्होंने रिकॉर्ड किया हुआ सेक्स टेप बेच दिया था.