scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

लॉ के एग्जाम में फेल हुईं किम कर्दाशियां, अब क्या है आगे का प्लान?

किम कर्दाशियां
  • 1/8

हॉलीवुड सेलिब्रिटी और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियां अपने करियर को लेकर चिंता में पड़ गई हैं. अपनी जिंदगी पर बने रियलिटी शो Keeping Up With the Kardashians में 27 मई को आए नए प्रोमो में किम ने इस बारे में बात की है. 

किम कर्दाशियां
  • 2/8

इस नए प्रोमो में किम कर्दाशियां अपनी बहनों कोर्टनी और क्लोई को बताती नजर आ रही हैं कि वह अपने लॉ के एग्जाम में फेल हो गई हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 3/8

किम कर्दाशियां बताती हैं कि एक एवरेज लॉ स्टूडेंट से उनकी पढ़ाई कई अलग और मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'मैं चार साल का लॉ का कोर्स कर रही हूं, जबकि एवरेज स्टूडेंट तीन साल का करते हैं. इसमें एक साल के बाद आपको बेबी बार (लॉ का एग्जाम) देना पड़ता है जो कि ऑफिशियल बार एग्जाम से कठिन होता है.'

Advertisement
किम कर्दाशियां
  • 4/8

इस वीडियो में किम कर्दाशियां की मेंटर और वकील जेसिका जैकसन को भी देखा जा सकता है. फ्लैशबैक में नजर आईं जेसिका बता रही हैं कि किम को पास होने के लिए 560 मार्क्स की जरूरत है. हालांकि किम कर्दाशियां ने अपनी पहली कोशिश में 474 मार्क्स पाए हैं. 

किम कर्दाशियां
  • 5/8

किम कर्दाशियां को उनकी मेंटर जेसिका जैकसन से CNN के एंकर वैन जोन्स ने मिलवाया था. कॉमेडियन Ellen Degeneres के शो पर जोन्स ने किम के लिए कहा था, 'मुझे लगता है कि वह एक कमाल की वकील बनेंगी. मुझे तो अभी से लगता है कि वह क्रिमिनल जस्टिस की बेस्ट वकीलों में से एक हैं.'

किम कर्दाशियां
  • 6/8

बता दें कि कुछ समय पहले ही किम कर्दाशियां छुट्टियों पर अपने एग्जाम की पढ़ाई करती नजर आई थीं. इस मौके पर उन्हें बिकिनी पहने लैपटॉप और नोट्स से पढ़ाई करते देखा गया था. किम कर्दाशियां का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. हालांकि कुछ यूजर्स ने उनसे चुटकी भी ली थी. 

किम कर्दाशियां
  • 7/8

हालांकि अब अपने एग्जाम के रिजल्ट से किम कर्दाशियां काफी परेशान हैं. प्रोमो में उन्हें बोलते देखा जा सकता है, 'मैं बेकार हूं. मैं फेल हो गई. मैंने 6 हफ्तों तक, दिन के 10 से 12 घंटे इसके लिए पढ़ाई की थी और मेरे लिए इतना जरूरी था. पास ना हो पाना आपको निराश करता है और फिर आपका मन करता है कि आप सब छोड़कर हार मान लो.'

किम कर्दाशियां
  • 8/8

मालूम हो कि किम कर्दाशियां असल जिंदगी में चार बच्चों की मां हैं. साथ ही वह SKIIMS के नाम से अपना ब्रांड भी चला रही है, जिसमें शेपवियर और परफ्यूम जैसी चीजें शामिल हैं. साल 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए किम कर्दाशियां ने ऐलान किया था कि वह स्टेट बार एग्जाम के लिए पढ़ाई कर रही हैं. 

फोटोज: किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement