किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) एक बार फिर अपनी सेक्स टेप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. सालों से चल रहे इस मामले को लेकर अब किम के एक्स बॉयफ्रेंड रे जे (Ray J) ने इस बारे में बात की है. मामले पर चुप्पी तोड़ने हुए रे ने बताया कि उन्होंने कभी सेक्स टेप को लीक नहीं किया था बल्कि उनकी किम की मां क्रिस जेनर के साथ डील हुई थी.
2007 में लीक हुई इस सेक्स टेप को लेकर रे जे (Ray J) ने कहा कि क्रिस जेनर और किम कर्दाशियां के साथ उनकी डील और पार्टनरशिप हुई थी. इस बात का खुलासा रे ने किम के अपने शो द कर्दाशियां पर रोने के बाद किया है.
पिछले हफ्ते किम कर्दाशियां को अपने नए रियलिटी शो पर सेक्स टेप के बारे में बात कर रोते होते देखा गया था. पिछले साल शूट हुए इस एपिसोड में किम के एक्स पति कान्ये वेस्ट के हाथ उनकी फेमस सेक्स टेप लग गई थी. इस बारे में किम शो पर इमोशनल होती नजर आई थीं.
डेली मेल से बात करते हुए रे जे ने कहा कि उनके पास किम के साथ बनाई सेक्स टेप की कोई कॉपी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मैं 14 सालों से अंधेरे में था और कर्दाशियां परिवार मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा था. डेढ़ दशक से वह लोग मेरे नाम पर अरबों डॉलर कमा चुके हैं. मैंने इस बारे में पहले कभी बात नहीं की थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी कुछ लीक नहीं किया. मैंने अपनी जिंदगी में कभी कोई सेक्स टेप लीक नहीं की है. क्रिस जेनर, किम और मेरे बीच डील और पार्टनरशिप हुई थी. और हम हमेशा से इस चीज की शुरुआत से पार्टनर्स रहे हैं.'
रे जे ने कहा कि सेक्स टेप को पोस्ट करने का आईडिया उनका था. उन्होंने किम को यह सुझाव दिया था. इसके बाद किम ने अपनी मां क्रिस जेनर को यह बताया और क्रिस ने विविड एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस सेक्स टेप को रिलीज करने का इंतजाम किया. रे ने कहा कि किम और उन्होंने तीन वीडियो के कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया था.
रे जे के मुताबिक, उन्होंने किम के साथ तीन वीडियो शूट किए थे. इनमें से एक वीडियो को रिलीज किया गया था. उन्होंने कहा, 'मेरे घर पर एक भी वीडियो कभी भी नहीं थी. उसके घर पर ही सारे वीडियो थे. उसने नाइकी जूते के डब्बे में अपने पलंग के बीच उन टेप्स को रखा हुआ था.'
उन्होंने कहा, 'मैं खुदकुशी कर लेना चाहता था, क्योंकि जब आप जानते हो कि सच क्या है और आप एक परिवार को खुद से झूठ बनाकर उससे शोहरत कमाते देखते हो तो दिल दुखता है. साथ ही इससे उन सभी एंटरटेनर की बेइज्जती होती है जो अपने कौशल और ईमानदारी से काम करते हैं.'
कान्ये वेस्ट से मिलने को लेकर रे जे ने कहा कि उन्होंने कान्ये को कोई सेक्स टेप नहीं दी थी. रे जे ने कहा कि उन्होंने कान्ये को एक डिवाइस दिया था जिसमें किम के साथ उनकी इंटिमेट फोटोज और मिनी वीडियो थी. ये सब उन्हें किम के साथ रिश्ते में होते हुए भेजी गई थीं.
फोटो सोर्स: किम कर्दाशियां ऑफिशियल इंस्टाग्राम